मेघजीन घाटी में दो दिन से जल रही आग
तीन पैंथर जान बचाने बाउंड्री में आए

उदयपुर. जावर माइंस. वन नाका जावर के मेघजीन वन क्षेत्र में दो दिन से पहाड़ी वन क्षेत्र सुलग रहा है। शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग ने सैंकड़ों हैक्टर वन क्षेत्र को लील लिया। वन क्षेत्र में निवास कर रहे तीन पैंथर आग से बचने के लिए मेघजीन की बाउंड्री में कूद गए। जावर माइंस खदानों का मेघजीन (बारूद) रखाव क्षेत्र है। बड़ी दूघर्टना होने की आशंका को देखते हुए माइंस प्रशासन दमकल से आग पर काबू पाने के प्रायास में लगी है। वनकर्मी संसाधनों के अभाव में आग पर काबू पाने में असमर्थ नजर आए। मेघजीन क्षेत्र से पैंथरों को हैड कास्टेबल भैरूसिंह द्वारा बताए उपाय से बाहर निकाला गया। करीब बीस युवकों की टीम रात को टार्च लेकर निकली व मैन गेट खुला रखा। इससे पैंथर बाहर निकले। आग के कारण हजारों की संख्या में जानवर मौत के मुंह में समा चुके हैं। जावर क्षेत्र के पहाड़ कभी हरियाली से अच्छादित रहे वे अब काले रंग के वीरान नजर आ रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज