scriptफुलवारी अभयारण्य के जंगल में आग | fire in forest | Patrika News

फुलवारी अभयारण्य के जंगल में आग

locationउदयपुरPublished: Apr 06, 2020 02:27:31 am

Submitted by:

surendra rao

नहीं चेता वन विभाग

fire in forest

फुलवारी अभयारण्य के जंगल में आग

उदयपुर. झाडोल. उपखण्ड क्षेत्र के पानरवा रेंज की फुलवारी नाल अभयारण्य के वायावाडा जंगल में ७ दिन पूर्व लगी पूरे जंगल में फैल रही है जिससे इस घने जंगल में छोटे बडे जीव जन्तु भी आग की चपेट में आकर अकाल मौत मर रहे है। ग्रामीणों एवं पर्यावरण प्रेमी धनराज गरासिया ने आग लगने की सूचना पानरवा रेंज को दी,लेकिन अभी तक आग को काबू में करने के लिए वन विभाग के कोई कार्मिक मौके पर नहीं आए है। गरासिया ने बताया कि आग की वजह से वनस्पति के साथ-साथ वन्यजीव भी मौत के मुहं में समां रहे है। आग की सूचना पर वन्यजीव अभयारण्य में काम करने वाले वनकर्मी मौके पर पहुंचे पर तेज हवा व सूखे पत्तों के कारण आग लगातार फैलती जा रही है। वन विभाग के पास आग बुझाने के साधनों का अभाव होने से वनकर्मी परम्परागत देशी जुगाड़ से आग बुझाने के प्रयास में जुटा रहा। वही अभयारण्य के आस -पास रहने वाले ग्रामीण भी आग बुझाने में वनकर्मिर्यं की मदद करते नजर आए । पेडों की टहनियों, मिट्टी आदि से आग पर काबू करने का प्रयास जारी है।
मोचिया-दंताली पहाड़ों पर भीषण आग
जावर मांइस. जावर वन नाका के मोचिया व दंताली पहाड़ रविवार को सुलग उठे। वन क्षेत्र में इन पहाड़ों पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना पर वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधनों के अभाव में आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आग देर शाम तक कई किलोमीटर वन क्षेत्र को घेर लिया है। लोक डाउन के चलते ग्रामीण वन रक्षक टीम भी नहीं जुट पाई।

ट्रेंडिंग वीडियो