script

लेकसिटी में खोलेंगे चार नए फायर स्टेशन, नगर निगम की तैयारी

locationउदयपुरPublished: Jun 27, 2020 11:34:54 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

नगर निगम की आपदा समिति की बैठक में चर्चा, फायर हाइड्रेंट पॉइंट का भी विस्तार करेंगे

नगर निगम

नगर निगम

उदयपुर. शहर का विस्तार हो रहा है और उसके अनुरुप ही फायर स्टेशन हो यह जरूरी है ताकि आग की घटनाओं में जल्दी से दमकल पहुंच जाए। ऐसी स्थिति में शहर के रामपुरा चौराहा, बेदला व बडग़ांव क्षेत्र में फायर स्टेशन की जरूरत है।
यह सुझाव शुक्रवार को नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन समिति की बैठक में सामने आया। समिति अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र भगोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप महापौर पारस सिंघवी ने तीनों स्थानों पर फायर स्टेशन की आवश्यकता बताई। इस पर तय किया गया कि इसके क्रियान्वयन के लिए समिति सदस्यों का स्थान का चयन कर मौका देखा जाए ताकि इस पर फैसला हो सके। इसके साथ ही चंपालाल धर्मशाला, सविना, गांधी ग्राउंड एवं प्रतापनगर में फायर हाइड्रेंट पॉइंट शुरू के लिए स्थान चिन्ह्ति करने पर जोर दिया ताकि उस क्षेत्र में आग की घटनाओं पर दमकल में पानी पास ही के हाइड्रेंट से भरा जा सके। बैठक में गैरेज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सदस्य भरत जोशी, शंकर चंदेल, गौरव प्रताप सिंह, कुसुम पंवार, चंद्रकला बोल्या, ज्योति लोहार, गैरेज अधीक्षक बाबूलाल चौहान, फायर ऑफिस जलज घसिया आदि उपस्थित थे।

इन पर भी हुई चर्चा
– निगम आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन के सभी 14 वाहनों में रंग रोगन, डेटिंग एवं आवश्यक कार्य जल्द किया जाए।
– इस पर खास ध्यान रखा जाए कि फायर के वाहन में किसी भी प्रकार का लीकेज नहीं रहना चाहिए।
– दमकल की गाड़ी से सम्पर्क के लिए मोबाइल या वॉकी टॉकी से निगम लैस करें।

ट्रेंडिंग वीडियो