scriptvideo…एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं | first corona test for MBBS students, then classes | Patrika News
उदयपुर

video…एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं

पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं

उदयपुरDec 03, 2020 / 07:57 am

bhuvanesh pandya

video...एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं

video…एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के लिए अब विद्यार्थी पहुंचने लगे हैंं। दूसरे दिन पहुंचे एमबीबीएस विद्यार्थियों की पहले चरण की जांच शुरू हो चुकी है। उपाचार्य डॉ. ललित रेगर ने बताया कि फिलहाल पहला सप्ताह इन विद्यार्थियों का टेस्टिंग मोड पर ही रहेगा। इसके बाद इनकी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सरकार की नियमावली के तहत आने के पहले व पांचवें दिन इनका कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद इनकी रिपोर्ट आने पर ही कक्षाओं में बैठाया जाएगा। यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देते हुए पहले उसका उपचार करवाया जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे कक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी। अब तक दो दिन में 118 विद्यार्थी आ चुके हैं। कोरोना के नमूने लेकर आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है। कुल करीब 300 विद्यार्थी पहुंचेंगे। पहला सप्ताह इन विद्यार्थियों का टेस्टिंग मोड पर ही रहेगा। यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देते हुए पहले उसका उपचार करवाया जाएगा। 

Home / Udaipur / video…एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पहले कोरोना जांच, फिर कक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो