scriptअनलॉक के बाद उड़ानें बढ़ी, यात्रीभार में भी इजाफा , उदयपुर एयरपोर्ट से तीन माह में 50 हजार ने अधिक किया सफर | Flight Movement And Passegers Increased In 3 Months, Udaipur Airport | Patrika News

अनलॉक के बाद उड़ानें बढ़ी, यात्रीभार में भी इजाफा , उदयपुर एयरपोर्ट से तीन माह में 50 हजार ने अधिक किया सफर

locationउदयपुरPublished: Aug 03, 2021 03:02:35 pm

Submitted by:

madhulika singh

– प्रदेश में जयपुर, जोधपुर के बाद तीसरे पायदान पर

flights.jpg

flight

उदयपुर. कोरोना महामारी की बंदिशों के कारण मार्च 2020 से हवाई यात्रा के लिए शुरू हुआ बुरा समय बीत गया है। दो-दो बार लॉकडाउन, वीकेंड कफ्र्यू और तमाम तरह की पाबंदियों के कारण हवाई सफर मानों थम सा गया था। महज बेहद जरुरी स्थिति में ही हवाई यात्रा की जा रही थी। अब कोरोना का कहर कम पडऩे और पाबंदियों से मिली छूट पर फिर से हवाई यात्रा का रुझान बढ़ा है। लोग ना सिर्फ काम, बल्कि सैर सपाटे के लिए भी हवाई सफर कर रहे हैं। लिहाजा गुजरे समय में बंद हुई उड़ानें फिर शुरू होने का फायदा मिला है।

पिछली तिमाही से 78 फीसदी ज्यादा

पिछले साल अप्रेल से जून तक और इस साल अप्रेल से जून की तुलना करें तो 78 फीसदी यात्री भार बढ़ा है। साल 2020 में जहां प्रदेश के हवाईअड्डों से 96 हजार 242 लोगों ने ही सफर किया था, वहीं इस साल यह आंकड़ा बढकऱ 4 लाख 26 हजार 928 तक पहुंच गई। इन तीन महीनों में सबसे ज्यादा यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़े, जहां से 2 लाख 61 हजार 31 यात्रियों ने सफर किया। इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट से 80 हजार 487 और उदयपुर एयरपोर्ट से 62 हजार 429 यात्रियों ने सफर किया। इधर, किशनगढ़, जैसलमेर, बीकानेर एयरपोर्ट पर भी यात्रीभार बढ़ा है।

उदयपुर में बढ़ी उड़ानों का मिला फायदा
उदयपुर में बीते महीनों में जहां उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, वहीं यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। उदयपुर में वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलूरू के लिए 9 उड़ानें हैं। जयपुर व अहमदाबाद के लिए हाल ही में उड़ानें शुरू हुई। ऐसे में आम यात्रियों के साथ ही व्यावसायिक नजरिये से भी फायदा मिला है। उदयपुर में कार्गो सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिसका लाभ भी मिलने लगा है।

अप्रेल से जून 2021 तक प्रदेश में हवाई यात्री

एयरपोर्ट – यात्री – उड़ानें
जयपुर – 2,61,031 – 3208

जोधपुर – 80,487 – 816
उदयपुर – 62,429 – 789

किशनगढ़ – 19,255- 492
जैसलमेर – 2006 – 120
बीकानेर- 1720 – 74
कुल यात्री भार 4,26,928


अप्रेल से जून 2020 तक प्रदेश में यात्री भार

एयरपोर्ट – यात्री – उड़ानें
जयपुर – 81,872 – 1062

जोधपुर – 221 – 12
उदयपुर – 4516 – 87
किशनगढ़ – 5597- 150
जैसलमेर – 1408 – 60

बीकानेर- 2628 – 76
कुल यात्रीभार – 96,242


उदयपुर एयरपोर्ट पर 2 माह में स्थिति

माह – यात्री भार – फ्लाइट्स
मई – 10,337- 188
जून – 18,979 -266

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो