scriptउदयपुर से अब दिल्ली के लिए सुबह भर पाएंगे उड़ान , जयपुर की उड़ान देगी द‍ि‍ल्‍ली कनेक्‍शन | Flight Resumes From Udaipur Airport, Maharana Pratap Airport, Dabok | Patrika News

उदयपुर से अब दिल्ली के लिए सुबह भर पाएंगे उड़ान , जयपुर की उड़ान देगी द‍ि‍ल्‍ली कनेक्‍शन

locationउदयपुरPublished: Jul 14, 2021 04:41:26 pm

Submitted by:

madhulika singh

स्पाइस जेट की उदयपुर-जयपुर की उड़ान 18 से होगी शुरू , दिल्ली व अन्य शहरों से जोड़ेगी

flights.jpg

flight

उदयपुर. उदयपुर से दिल्ली जाने के लिए अब तक दोपहर का इंतजार करना पड़ता था। सुबह के समय दिल्ली के लिए कोई उड़ान नहीं थी। लेकिन, अब जल्द ही उदयपुर से दिल्ली के लिए सुबह उड़ान भरी जा सकेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। दरअसल, जयपुर के लिए जो उड़ान शुरू होने जा रही है, उसी से दिल्ली व अन्य कई जगहों के लिए हवाई कनेक्शन हो जाएगा।
पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि अनलॉक के बाद से जहां कई उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं, वहीं यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में जयपुर व अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जयपुर के लिए उड़ान दिल्ली व अन्य कई और शहरों से कनेक्ट करेगी। अब तक दिल्ली के लिए 3 उड़ानें हैं लेकिन इनमें से कोई भी उड़ान सुबह की नहीं है लेकिन जयपुर के लिए 18 जुलाई से शुरू होने वाली उड़ान दिल्ली का कनेक्शन देगी। ये उड़ान सुबह 7.20 पर उदयपुर से जयपुर उड़ान भरेगी और 8.10 पर पहुंचेगी। वहीं, जयपुर से दिल्ली ये 10.05 पर पहुंचेगी। इसके अलावा अहमदाबाद की उड़ान 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में गुजरात से उदयपुर आने वाले पर्यटक और
नाथद्वारा श्रीनाथजी दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

वर्तमान में दिल्ली के लिए हैं 3 उड़ानें

एयर इंडिया – दोपहर 3.10 बजे – नियमित
इंडिगो – शाम 6.25 बजे – नियमित

एयर विस्तारा – दोपहर 3.20 बजे बुध, शुक्र, शनि, रवि

इन जगहों से कनेक्ट करेगी उड़ान –
– दरभंगा

– दुबई
– जयपुर

– बेंगलूरू
– पटना

– पुणे
– वाराणसी

– श्रीनगर
– कोलकाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो