scriptमहुए के फूलों से इस वर्ष नहीं महकेगी फुलवारी ! यह है वजह | Flowers of Mahua do not grow this year in fulwari ki naal | Patrika News

महुए के फूलों से इस वर्ष नहीं महकेगी फुलवारी ! यह है वजह

locationउदयपुरPublished: Apr 21, 2019 12:46:14 pm

पिछले दिनों आए तूफान से फुलवारी की नाल में महुआ में 80 फीसदी खराबा होने की आशंका है। ऐसे में इस वर्ष नाल के फूलों से महकने में भी संशय है।

Flowers of Mahua do not grow this year in fulwari ki naal

Mahua

फलासिया. पिछले दिनों आए तूफान से फुलवारी की नाल में महुआ में 80 फीसदी खराबा होने की आशंका है। ऐसे में इस वर्ष नाल के फूलों से महकने में भी संशय है। गौरतलब है जिले में सबसे ज्यादा महुए के पेड़ झाड़ोल व कोटड़ा में पाए जाते हैं। जानकारों की मानें तो झाड़ोल के पानरवा रेंज के एकमात्र फुलवारी की नाल में ही महुुए के एक लाख से ज्यादा पेड़ है। एक पेड़ से 50 किलो से लगाकर 100 किलो तक महुए के फूल होते हैं। 80 फीसदी महुए के फूल खराब होने से वन विभाग, इस पर निर्भर लोगों को भी नुकसान की आशंका है।
औषधीय गुणों से भरपूर महुआ पेड़ व फूल

महुए का फूल, फल, बीज, छाल लकड़ी सभी चीजें काम आती है। वही यह पूरा पेड़ ही औषधीय गुणों से भरपूर है। स्थानीय आदिवासी परिवार महुए में तिल मिलाकर इसके लड्डू बनाकर खाते हैं, वहीं फूल पकने के बाद डोलमें से निकलने वाला तेल खाने के काम आता है। महुए की छाल घाव भरने, खुजली व चर्म रोगों में उपयोगी बताई गई है। पोषण तत्वों से भरपूर इसके फलों से बिना घी डाले गुड़ मिलाकर हलवा भी बनाकर खाया जा सकता है। कई वनवासी इससे शराब बनाकर भी पीते हैं।

वनवासियों की आय का है मुख्य स्रोत
झाड़ोल आदिवासी बाहुल्य है और पहाड़ी क्षेत्र होने से खेती जितनी जमीन की कमी है। ऐसे में जंगल व आसपास रहने वाले वनवासी परिवारों के लिए गर्मी में आय का मुख्य स्रोत ही महुआ पेड़ है। वर्तमान में झाड़ोल व कोटड़ा के स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 22 से 24 रुपए प्रति किलोग्राम बताई जा रही है ।
इनका कहना है
इस बार महुआ की अच्छी पैदावार थी पर तूफान से क्षेत्र में 80 फीसदी महुआ के फूल खराब हो चुके हैं। – लाल सिंह सिसोदिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पानरवा

महुआ आदिवासी क्षेत्र में लघुवन उपज आधारित आजीविका का सबसे बड़ा साधन है। जो औषधीय व खाद्य पोषण तत्वों से भरपूर है। – डॉ. जीपी सिंह झाला, लोक वनस्पति विशेषज्ञ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो