scriptफ्लाइंग सिक्ख मिल्खा सिंह ने उदयपुर के बच्चों को दी थी जिंदगी की ये सीख | Flying Sikh Milkha Singh, Milkha Singh At Udaipur | Patrika News

फ्लाइंग सिक्ख मिल्खा सिंह ने उदयपुर के बच्चों को दी थी जिंदगी की ये सीख

locationउदयपुरPublished: Jun 21, 2021 12:44:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

– वर्ष 2005 और 2014 में शिरकत की थी स्कूल के कार्यक्रमों में, बच्चों से कहा- जिंदगी के तूफान जीना सिखाते हैं, मन में जलाओ लक्ष्य प्राप्ति की आग

padamshree milkha singh

padamshree milkha singh

उदयपुर. फ्लाइंग सिक्ख के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह उदयपुर भी आ चुके हैं। उन्होंने दो बार यहां कार्यक्रमों में शिरकत की थी। दोनों बार ही वे स्कूली बच्चों से रू-ब-रू हुए थे और उन्हें आगे बढऩे और अपने सपनों को पूरा करने की सीख दे गए थे। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को एथलीट मिल्खा सिंह का निधन हो गया। ऐसे में पूरा देश फ्लाइंग सिख को श्रद्धांजलि दे रहा है।
उदयपुर में पहली बार वे वर्ष 2005 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भुवाणा व रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ की ओर से आयोजित वीसी जैन मेमोरियल पुस्तकालय के उद्घाटन कार्यक्रम में आए थे। तब उन्होंने बच्चों को अपने फ्लाइंग सिक्ख बनने की कहानी सुनाई और बच्चों को जीवन के तूफानों से हार ना मानने और मन में लक्ष्य प्राप्ति की आग जलाने को प्रेरित किया। तत्कालीन प्राचार्य कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि मिल्खा सिंह तब 3 दिन उदयपुर रुके थे। स्कूल के कार्यक्रम के बाद वे फतहसागर पर आयोजित की गई दौड़ में दौड़े भी थे। वहीं, दूसरी बार वे वर्ष 2014 में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे।
milkha_singh.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो