script

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान दें केवीके

locationउदयपुरPublished: Dec 10, 2019 02:37:02 am

एमपीयूएटी में पंचवर्षीय समीक्षा बैठक

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान दें केवीके

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान दें केवीके

उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कृषि विज्ञान केन्द्रों की पंचवर्षीय समीक्षा बैठक सोमवार को अनुसंधान निदेशालय सभागार में हुई।
समीक्षा दल के अध्यक्ष प्रो एसएल मेहता ने कहा कि सभी केवीके किसानों की प्रति इकाई आय बढ़ाने की दिशा में काम करें। मेहता के साथ दल के दूसरे सदस्यों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तानान्तरण के लिए उन्नत बीज, गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री एवं अन्य कृषि आदानों के उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैै। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों के रिक्त पद भरने के लिए राज्य सरकार से विचार विमर्श चल रहा है।
मेहता ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों के फार्म पर नई तकनीक की प्रदर्शन इकाई स्थापित की जाए।
दल आगामी दो दिनों में कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर एवं बडग़ांव, उदयपुर पर विभिन्न इकाइयों का भ्रमण करेगा एवं प्रगतिशील किसानों एवं अधिकारियों से चर्चा करते कर सुझाव एवं प्रतिक्रिया लेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो