कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन, सतर्क रहें
शहर के गली-गली और मोहल्लों तक पहुंचा पुलिस का काफिला
सुबह वाहनों का काफिला, शाम को पैदल मार्च
उदयपुर
Published: January 06, 2022 08:15:56 am
पुलिस ने बुधवार को रुटमार्च निकालकर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर सजग रहने का संदेश दिया। पुलिस ने वाहनों से शहर के बाहरी क्षेत्रों में रुटमार्च निकाला, जबकि बाद में शाम को पैदल मार्च भी निकाला। सुबह महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज हिंगलाजदान वाहनों के काफिले में साथ थे, जबकि शाम को पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार के नेतृत्व में देहली गेट से पैदल मार्च निकाला गया, शहर के अंदरुनी क्षेत्रों से होता हुआ चेतक सर्कल के मोहता पार्क पहुंच सम्पन्न हुआ। सुबह सभी पुलिस अधिकारी, अभय कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर, वृत्ताधिकारी वृत्त पूर्व, वृताधिकारी वृत्त पश्चिम, वृत्ताधिकारी वृत्त गिर्वा, पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सैल, पुलिस उप अधीक्षक यातायात उदयपुर, शहर के समस्त थानाधिकारी, सी कम्पनी महाराणा प्रताप बटालियन डीजीपी रिजर्व कैम्प देबारी उदयपुर, ई-कम्पनी महाराणा प्रताप बटालियन कैम्प पुलिस लाइन उदयपुर, उदयपुर शहर में संचालित समस्त चेतक वाहन एवं उदयपुर शहर के थानों के पुलिस बल सहित कलक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार से दोपहर 12.30 बजे वाहनों के काफिले के साथ शहर में रुटमार्च निकाला गया। शहर के मुख्य चौराहों देहलीगेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल, पारस तिराहा, चुंगी नाका, सीए सर्कल, सवीना खेडा, सवीना चौराहा, वीआईपी कॉलोनी ऑवर ब्रिज, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चौराहा, आयड़, 100 फीट रोड, शोभागपुरा चौराहा, आर.के. सर्कल, फतेहपुरा चौराहा, फतेहपुरा चौकी, यूआईटी चौराहा, पहाड़ी बस स्टेण्ड, चेतक सर्कल, शिक्षा भवन चौराहा, काला किवाड़, महाकालेश्वर, मल्लातलाई, रामपुरा, महाकालेश्वर, मुम्बइयां बाजार, फ तह सागर की पाल तक रुटमार्च निकाला गया। इसी प्रकार शाम 4 बजे से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी, शहर के थानों के पुलिस बल सहित कलक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य चौराहों देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल गेट, अमृत नमकीन, कालाजी गौराजी, पर्यटन थाना, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर, चांदपोल, जाटवाड़ी, राज दर्शन होटल, हाथीपोल, चेतक सर्कल से मोहता पार्क तक पैदल मार्च किया गया

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन, सतर्क रहें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
