scriptमावली में 516 जने उठा रहे थे गरीबों का गेहूं | food safety department rajasthan, udaipur dso udaipur | Patrika News
उदयपुर

मावली में 516 जने उठा रहे थे गरीबों का गेहूं

कोई सरकारी नौकरी में तो कोई अच्छी आय होने के बाद भी उठा रहा था फायदा

उदयपुरNov 28, 2020 / 10:21 am

Mukesh Hingar

गेहूं

गेहूं

उदयपुर. कोई आर्थिक रूप से सम्पन्न है तो कोई सरकारी नौकरी में लेकिन खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी बनकर योजना का फायदा उठा रहे थे। ऐसे उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक में 516 जनों के नाम पात्रता सूची से काटे गए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे नामों को चिन्ह्ति करने के बाद संबधित उपखंड अधिकारियों के जरिए ये कार्रवाई की गई।
मावली क्षेत्र में 1 जनवरी 2019 से लेकर जुलाई 2020 के बीच इन नामों को काटा गया। खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले इन नामों के राशन कार्ड नंबर अंकित कर उनको सिस्टम से हटाया गया। इनके नाम हटाने के बाद से ये इन योजना में लेने वाले फायदे से बाहर हुए। सबसे बड़ी बात यह है कि नाम काटने को लेकर भी कुछ का विरोध था और अलग-अलग तर्क देकर नाम काटने को गलत बता रहे थे लेकिन सरकार ने नाम काटने के लिए तर्क रखे थे।

जिनके नाम काटे, उनके प्रमुख कारण ये थे
– परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से ज्यादा
– परिवार का सदस्य सरकारी व अद्र्ध सरकारी संस्था का नियमित कर्मचारी
– कृषि भूमि लघु कृषक के लिए निर्धारित सीमा से अधिक थी
– परिवार के सदस्य के पास चारपहिया वाहन व व्यवसायिक वाहन थे
– ग्रामीण क्षेत्र 2000 वर्ग फीट से अधिक का रिहायशी पक्का मकान बना हुआ है
– सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहे है

विधानसभा में भी उठा मामला
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने विधानसभा में भी इस विषय को उठाया। जोशी ने साथ के साथ पात्र लोगों के नाम जोडऩे को लेकर भी सरकार से पूछा था।

Home / Udaipur / मावली में 516 जने उठा रहे थे गरीबों का गेहूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो