scriptपहली बार मंच मिला तो इनकी खुशी थामे नहीं थमी | For the first time, the forum was not happy | Patrika News

पहली बार मंच मिला तो इनकी खुशी थामे नहीं थमी

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 08:38:46 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

प्रतिभाओं को किया सम्मानित, मालवीया लौहार समाज का कार्यक्रम

udaipur

पहली बार मंच मिला तो इनकी खुशी थामे नहीं थमी

उदयपुर. डूंगला मालवीय लोहर समाज कल्याण एवं विकास समिति तथा शिक्षा समिति एलवा माताजी का चौखला की ओर से बुधवार को डूंगला स्थित समाज की सराय में आयोजित समारोह के दौरान समाज की 122 प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया गया। समिति गोविन्द लौहार, पूरणमल लौहार ने बताया कि बतौर अतिथि सांसद सीपी जोशी, सोलह चोखला के संभागीय अध्यक्ष यशवंत लोहार, बड़ी सादड़ी आश्रम के स्वामी सुदर्शनाचार्य, नीमच केन्द्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बद्रीलाल खुंतवाल, चौखला महामन्त्री सुखलाल लौहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ख्यालीलाल देवाली, देवीलाल बोयणा, लक्ष्मीलाल लौहार, तुलसीराम पुला, किशन रामा, मोहनलाल भिण्डवाल, रामचन्द्र भिण्डवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम से हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही। कार्यक्रम को लेकर समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखाई दिए। इस मौके पर शहीद मुरलीधर धारता के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। समारोह की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम स्थल पर भजन गायकों एवं कलाकारों की ओर से आकर्षक प्रस्तुतियां यादगार रही। इसी क्रम में समाजजनों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। चौखला अध्यक्ष कालूलाल जरखाना, समिति अध्यक्ष हीरालाल लौहार, सचिव रमेश पालोद, उपाध्यक्ष मदनालाल लौहार, बालकिशन, ओम प्रकाश, नन्दकिशोर लौहार सहित अन्य पदाधिकारियों की शिरकत रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो