वनरक्षक परीक्षा: शहर ने दिया जाम का 'इम्तिहान'
उदयपुरPublished: Nov 13, 2022 01:28:35 am
पुलिस-प्रशासन ने झोंकी ताकत, फिर भी जाम से सामना


वनरक्षक परीक्षा: शहर ने दिया जाम का 'इम्तिहान'
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। परीक्षा वन रक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों की थी, लेकिन एक बार फिर शहरवासियों ने मानो जाम का इम्तिहान दिया। स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी, फिर भी शहरवासियों को जाम से सामना करना पड़ा। पहली पारी में शहर के 90 केंद्रों पर 14 हजार और दूसरी पारी में 121 केंद्रों पर 17 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।