पुलिस ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली कि चीरवा घाटे स्थित ऋषिका होटल में दो युवक ठहरे हुए हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। सूचना पर सुखेर थानाधिकारी मोतीराम मय जाप्ते ने होटल में दबिश दी तो वहां कठुआ के पूर्व मंत्री का भाई राजेन्द्रङ्क्षसह व उसका चालक प्रदीप सिंह सरदार मिले।
पूछताछ करने पर वे गोलमाल जवाब देते रहे। पुलिस ने दोनों पकडक़र थाने लाई, जहां पूछताछ करने पर राजेन्द्रसिंह ने मंत्री का भाई होने का रौब जाड़ा। बाद में उसने कठुआ के हीरानगर थाना पुलिस ने उसके विरुद्ध दर्ज मामले में फरार होना बताया।
राजेन्द्रसिंह के खिलाफ वहां पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद से वह चालक के साथ ही फरार चल रहा है। फरारी में वह तीर्थ स्थलों पर दर्शन करते हुए शनिवार रात को उदयपुर पहुंचे थे।