script1453 नमूनों की जांच में मिले चार संक्रमित, एक मौत | Four infected, one death found in 1453 samples tested | Patrika News

1453 नमूनों की जांच में मिले चार संक्रमित, एक मौत

locationउदयपुरPublished: Jul 11, 2021 07:03:16 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

शुक्रवार को चार संक्रमित

corona_ko_harana_hai.jpg

शुक्रवार को चार संक्रमित

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरेाना के 1453 नमूनों की जांच में जिले में शुक्रवार को चार संक्रमित मिले। जानकारी के अनुसार एक रोगी की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 748 हो गई है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 1 और ग्रामीण में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या 56197 हो चुकी है, जबकि 55414 डिस्चार्ज हो चुके है। होम आइसोलेशन में अब 19 मरीज रहे हैं तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35 रह गई है।
——
कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि शुक्रवार को 4 पॉजिटिव मरीज मे से शहरी क्षेत्र से 1 नया व ग्रामीण क्षेत्र 03 जिसमे 02 नए एव 01 प्रवासी संक्रमित है। संक्रमित क्षेत्र कतरवादी कोटड़ा, नवरत्न कॉम्प्लेक्स, मङ्गलं रोज अपार्टमेंट्स, कुम्हारों का भट्टा से संक्रमित आए हैं। —-विभिन्न ब्लॉक में 2172 चिकित्सा दलों ने 27815 घरों का घर घर सर्वे कर 130815 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 331आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 292 मेडिसिन के किट दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो