scriptFour members of the same family died before Diwali in Rajasthan | राजस्थान में यहां दीपावली से पहले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, आंखों के सामने दम तोड़ते देख बेसुध हो गई सीमा | Patrika News

राजस्थान में यहां दीपावली से पहले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, आंखों के सामने दम तोड़ते देख बेसुध हो गई सीमा

locationउदयपुरPublished: Nov 10, 2023 09:51:30 am

Submitted by:

santosh Trivedi

सीमा के सामने परिवार के चार सदस्यों की मौत की घटना को देख वह बेसुध हो गई। इससे पहले वह परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाती रही।

udaipur_news.jpg
सलूम्बर। ढि़किया गांव में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे से पहले उंकार मीणा का परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान घर में परिवार के उंकार, पत्नी भमरी, पुत्र देवीलाल, पुत्री मांगी के साथ देवीलाल की पत्नी सीमा व देवीलाल की डेढ़ वर्षीय पुत्री भी मौजूद थे। सीमा के सामने परिवार के चार सदस्यों की मौत की घटना को देख वह बेसुध हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.