script

चित्तौडग़ढ़ में कोरोना से चौथी मौत, उदयपुर में अब तक एक पॉजिटिव काल का ग्रास बना

locationउदयपुरPublished: May 24, 2020 07:44:05 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– चंदेरिया की विवाहिता ने उदयपुर अस्पताल में तोड़ा दम
– निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मुरलिया का 13 माह का मासूम आया पॉजिटिव

चित्तौडग़ढ़ में कोरोना से चौथी मौत, उदयपुर में अब तक एक पॉजिटिव काल का ग्रास बना

चित्तौडग़ढ़ में कोरोना से चौथी मौत, उदयपुर में अब तक एक पॉजिटिव काल का ग्रास बना

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण अब लगातार लोगों को काल का ग्रास भी बना रहा है, अब तक उदयपुर जिले का एक मरीज और चित्तौडग़ढ़ जिले के चार कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में कोरोना का उपचार करवा रही चित्तौडग़ढ़ जिले की एक महिला की शनिवार को मौत हो गई। यह चित्तौडग़ढ़ जिले की चौथी मौत है। इससे पूर्व कोरोना संक्रमण से निम्बाहेड़ा के दो एवं चित्तौडग़ढ़ के एराल में एक वृद्ध की मौत हो चुकी है। वहीं चित्तौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मुरलिया ग्राम में एक 13 माह का मासूम कोरोना कोरोना संक्रमित पाया गया है। चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच में सब्जी मंडी स्कूल के सामने रहने वाली एक विवाहिता को करीब छह दिन पूर्व उपचार के लिए एमपी बिरला हॉस्पीटल से उदयपुर रैफ र किया गया है। जहां पर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। महिला को ओबरी में कैंसर था और गत माह ही वह इसका ऑपरेशन उदयपुर करवा कर लौटी थी। इसके बाद मई के पहले सप्ताह में भी वह चैकअप करवाने के लिए उदयपुर गई थी। वहीं गत शनिवार को उसके पेट में दर्द हुआ और वह एमपी बिरला हास्पीटल में भर्ती करवाया जहां से गत रविवार सुबह उसे रैफ र कर दिया गया। इसके बाद उदयपुर के निजी अस्पताल में उसके सैम्पल की जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली। फिर उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान शनिवार सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके पति एवं पुत्र की उपस्थिति में उदयपुर के ही अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पीपीकीट आदि पहनाए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो