सावधान, एयरपोर्ट पर जॉब के नाम पर हो रहा धोखाधड़ी का खेल, नहीं संभले तो जेब होगी खाली
उदयपुरPublished: Mar 18, 2023 04:37:43 pm
उदयपुर एयरपोर्ट पर हर दिन आ रहे कॉल्स, नौकरी के झांसे के कई हुए शिकार, एयरपोर्ट अथोरिटी ने जारी किया अलर्ट
उदयपुर. सावधान, अगर आप एयरपोर्ट पर जॉब पाने का सपना देख रहे हैं और किसी लुभावने विज्ञापन को देखकर आवेदन करने जा रहे हों तो सबसे पहले इसकी वास्तविकता जरूर जांच लें। दरअसल, एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है और कई लोग नौकरी के चक्कर में इस जाल में फंस रहे हैं। उदयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी के संबंध में ऐसे लोगों के कॉल्स आए दिन आ रहे हैं जो इस चक्कर में पैसे गंवा चुके हैं। जबकि नौकरी के संबंध में कोई विज्ञापन उदयपुर एयरपोर्ट की ओर से जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एयरपोर्ट अथोरिटी ने अलर्ट जारी किया है।