scriptआईडी हैक कर हजारों की ठगी | Fraud of thousands by ID hack | Patrika News

आईडी हैक कर हजारों की ठगी

locationउदयपुरPublished: Mar 29, 2020 06:14:13 pm

Submitted by:

surendra rao

आईडी हैक कर साइबर अपराधी कर रहे हैं वारदात

Fraud of thousands by ID hack

आईडी हैक कर हजारों की ठगी

उदयपुर. घासा. कोरोना वायरस के नाम पर फेसबुक आईडी हैक कर साइबर अपराधियों की ओर से फर्जी खाता नम्बर में मदद के लिए पैसे मांगने के मामले सामने आए हैं। मुम्बई में व्यवसायरत ग्राम पंचायत नूरडा के रठाना निवासी उदयसिंह की फेसबुक आईडी साइबर अपराधियों ने हैक कर उसके मित्रों से मदद के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी की है। फेसबुक पोस्ट में राशि खाता नम्बर 918723815118 में डालने की बात कही है। इस पर दोस्तों ने पैटीएम, गूगल पै व अन्य ऑनलाइन तरीके से जमा करवा दिए। गांव के रामसिंह ने बताया कि उदयसिंह वर्तमान में मुम्बई में ही है, इस बीच साइबर ठंगों उदयसिंह की फेसबुक आईडी हैक कर ली। मैसेज किया कि वह मुम्बई में तकलीफ में है, मदद की आवश्यकता है। इस पर मित्रों ने मैसेज पढ़कर पीपरोली के चारणिया तलाई निवासी गमेरसिंह ने 5 हजार रुपए, परसराम गुर्जर रठाना ने 14 हजार रुपए, कानोड़ निवासी पृथ्वीराज सहित आस-पास के गावों के मित्रों पैसे जमा कराए। इस तरह करीब 40 हजार रुपए जहां हो गए। मित्रों ने उदयसिंह को फ ोन किया तब ढगी का पता चला। उदयसिंह ने बताया कि उसने तो कोई मदद नहीं मांगी थी। दोस्तो के कहने पर फैसबुक मेसैज देखने पर आईडी हैंक होने का पता चला। फेसबुक आईडी को तुरंत लॉगआउट किया।
इसी तरह रख्यावल गांव के किशनलाल डांगंी के भी साइबर अपराधियों ने फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों को खाते में रुपए डालने के मैसेज किए गए। किशन से फ ोन पर पूछे जाने पर इसका पता चला, किशन ने भी अपनी आईडी को लॉगआउट कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो