scriptआज से निजी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगेंगे टीके, अब नौ की बजाय 17 केन्द्र | From today onwards, health workers of private hospitals will also be | Patrika News

आज से निजी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगेंगे टीके, अब नौ की बजाय 17 केन्द्र

locationउदयपुरPublished: Jan 23, 2021 08:51:09 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

सरकार ने बढ़ाए टीकाकरण स्थल

आज से निजी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगेंगे टीके, अब नौ की बजाय 17 केन्द्र

आज से निजी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगेंगे टीके, अब नौ की बजाय 17 केन्द्र

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. सरकार ने जिले के एंटी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण स्थल बढ़ा दिए है। शनिवार से निजी हॉस्पिटलों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीके लगाए जाएंगे। पहले जहां जिले भर में नौ केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगते थे, वहीं अब 17 स्थानों पर टीके लगेंगे। शनिवार से इन 17 केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इनमें से 4 निजी हॉस्पिटलों की 8 साइट पर टीके लगाए जाएंगे।
—–
नाम केन्द्र- लाभार्थियों की संख्या- प्रभारी
आरएनटी मेडिकल कॉलेज (तीन साइट)- 5424- डॉ. कीर्ति, डॉ. राहुल जैन, डॉ. जेपी बड$गुर्जर

सीएचसी परसाद- 155- डॉ. तरुण मेघवंशी
सीएचसी सराड़ा- 122- डॉ. राकेश गुप्ता

सीएचसी सेमारी- 177- डॉ. हामिद हुसैन
यूसीएचसी भूपालपुरा- 220- डॉ. नरेन्द्र सिंह शक्तावत
यूपीएचसी जगदीश चौक पिछोली- 102- डॉ. भूपेन्द्र शर्मा
यूपीएचसी धानमंडी सूरजपोल-81- डॉ. सिद्धि जोशी

जीएमसीएच एकलिंगपुरा की दो साइट- 4490- डॉ. मुकुट दीक्षित
पीएमसीएच भीलों का बेदला- दो साइट- 2260- डॉ. आरके सिंह

पिम्स उमरड़ा- दो साइट- 1420- डॉ. मनीष वैष्णव
एम्स बेड़वास- दो साइट- 1443- डॉ. महेन्द्र खत्री
——–
सरकारी- 6281

निजी- 9613
——–

15894 स्वास्थ्य कर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो