खम्मा घणी हुकुम:पधारो म्हारे देश
उदयपुरPublished: Dec 04, 2022 08:32:13 am
- 29 देशों के 350 से अधिक मेहमानों का होगा स्वागत- मेहमानाें का आना शुरू


खम्मा घणी हुकुम:पधारो म्हारे देश
भुवनेश पण्ड्या मेवाड़ में समाहित देश की सभ्यता, संस्कृति और आतिथ्य संस्कार की झलक रविवार को निखर उठेगी। जी-20 सम्मेलन को लेकर झीलों के शहर उदयपुर की फि़जां बदलकर मेहमानवाजी में रम जाएगी। 29 देशों के प्रतिनिधियों का आगमन होगा, तो हर किसी का मन मेहमानों के स्वागत में भावनाओं से ओत-प्रोत हो जाएगा। सिर अभिनन्दन में नतमस्तक और हाथ जोड़कर बोलेंगे पधारो सा...खम्मा घणी...।