scriptभारत के बढ़ते प्रभाव का गवाह बनेगा उदयपुर! | g20 sherpa meeting will in udaipur | Patrika News

भारत के बढ़ते प्रभाव का गवाह बनेगा उदयपुर!

locationउदयपुरPublished: Dec 03, 2022 12:34:25 pm

जी-20 शेरपा सम्मेलन के लिए तैयार हुई झीलों की नगरी, बैठक में 19 देशों के साथ यूरोपिय यूनियन और नौ विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

उदयपुर में दीवारों पर की गई पेंटिंग
  • खास बातें
  • उदयपुर, कुंभलगढ़ और रणकपुर का करेंगे दौरा
  • 02 दिनों तक चलेगा मंथन का दौर
  • 4 से 7 दिसंबर तक होगा आयोजन
  • 29 देशों से 145 मेहमान आएंगे
अभिषेक श्रीवास्तव

उदयपुर. झीलों की नगरी में माहौल कुछ जुदा है। पुराने शहर, ऐतिहासिक विरासतों और झीलों की रंगत बदली हुई है। मेहमानों की आवाभगत के साथ ही भारत के बढ़ते प्रभाव का साक्षी बनने के लिए यह गौरवशाली शहर पूरी तरह तैयार है। हर आम व खास में चर्चा सिर्फ जी-20 सम्मेलन की है। यह वह सम्मेलन है, जिसकी अध्यक्षता भारत पहली बार करने जा रहा है। उदयपुर में पांच और छह दिसंबर को शेरपा स्तर की बैठक में खींचा गया खाका ही 2023 शिखर सम्मेलन का आधार बिंदु बनेगा। इसके लिए विभिन्न समूहों की बैठकों की श्रृंखला देश के 14 अन्य शहरों में भी होगी।
dsc_7112.jpg
प्रमोद सोनी IMAGE CREDIT: प्रमोद सोनी
दरअसल, जी-20 सम्मेलन के लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। उदयपुर और आसपास के शहरों की साफ-सफाई के साथ ही हर उन पहलुओं का ध्यान रखा गया, जो हमारे मेहमानों के मन मस्तिष्क पर अच्छी छवि छोड़ सके।
राजस्थान और उदयपुर के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा बढ़ावा ः कलक्टर ताराचंद मीणा कहते हैं कि यह सुनहरा मौका है उदयपुर को एक्सप्लोर करने का। वैश्विक पटल पर इस सम्मेलन से राजस्थान और उदयपुर की एक अच्छी छवि बनकर उभरेगी। हमारी लोककलाएं, संस्कृति और विरासत की व्यापक स्तर पर चर्चा होगी।
इन देशों के प्रतिनिधि बैठक में लेंगे भाग ः अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्कि, यूके और यूएसए और यूरोपीय संघ
अतिथि देश, जिनके प्रतिनिधि ले रहे भाग ः बांग्लादेश, ईजिप्ट, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात

जी-20 की बैठकों में ये संगठन भी लेंगे भाग ः
अंतरराष्ट्रीय संगठनः यूएन, आईएमएफ, डब्ल्यूबी, डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, आईएलओ, एफएसबी और ओईसीडी, एयू, एयूडीए-एनईपीएडी और आसियान
भारत के आमंत्रित संगठनः आईएसए, सीडीआरआई और एडीबी

शिखर सम्मेलन से पहले इन शहरों में होगी विभिन्न समूहों की बैठक ः इंदौर, कच्छ का रण, कोलकाता, खजुराहो, गुवाहाटी, चंडीगढ़, चेन्नई, जोधपुर, तिरुवनंतपुरम, पुणे, बैंगलुरू, मुंबई, लखनऊ, सूरत

जानना जरूरी है

जी-20 देशों की वैश्विक जीडीपी 85% है
जी-20 देशों का वैश्विक व्यापार 75% है
विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी इन देशों में निवास करती है

ट्रेंडिंग वीडियो