फर्जी मार्कशीटें बनाने वाला गिरोह पकड़ा, नामी विश्वविद्यालयों की डिग्रियां और सील बरामद
उदयपुरPublished: Sep 26, 2022 01:39:52 am
भूपालपुरा और सुखेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवई, युवक-युवती गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद, देशभर में फैला हुआ है नेटवर्क, कई राज्यों से जुड़े गिरोह के तार, फर्जी डिग्रियों से कई लोग लग चुके सरकारी और बड़ी कम्पनियों में नौकरी


फर्जी मार्कशीटें बनाने वाला गिरोह पकड़ा, नामी विश्वविद्यालयों की डिग्रियां और सील बरामद
शहर की भूपालपुरा और सुखेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवई करते हुए फर्जी मार्कशीटें बनाने वाला गिरोह पकड़ा। कार्रवाई में युवक-युवती को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नामी विश्वविद्यालयों की डिग्रियां और सील के साथ ही 2 लाख 76 हजार रुपए बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। गिरोह की तैयार की गई फर्जी डिग्रियों से कई लोग सरकारी और बड़ी कम्पनियों में नौकरी भी लग चुके हैं।