scriptउदयपुर में शाही लवाजमे के साथ साेलह शृंगार किए यूं न‍िकली नखराली गणगौर, देखें तस्‍वीरें | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में शाही लवाजमे के साथ साेलह शृंगार किए यूं न‍िकली नखराली गणगौर, देखें तस्‍वीरें

24 Photos
6 years ago
1/24

गणगौर की सवारियों के निकलने का दौर शाम 4बजे से ही शुरू हो गया। एक के बाद एक विभिन्न समाजों की गणगौर निकलने लगी। ढोल-नगाड़ों की धुन पर महिलाओं ने जगदीश चौक पर घूमर नृत्य किया। इसे देखने विदेशी पर्यटक भी उमड़े।

2/24

गणगौर की सवारी न‍िकलने के दौरान गेर नृृृत्‍य करते हुए लोक कलाकार

3/24

व‍िदेशी पर्यटकों ने इन दृृश्‍यों को कैमरे में कैद क‍िया ताक‍ि वे इस अनूठे फेस्‍टिवल की यादें अपने साथ्‍ा ले जा सकें।

4/24

पर्यटकों ने खूब ख‍िंंजगचवाए फाेेेटो

5/24

जगदीश मंद‍िर के बाहर दर्शकों के साथ लोक कलाकाराेें का जमावड़ा लगा रहा।

6/24

यहां से आगे गणगौर घाट के लिए निकली गणगौर घाट पर एक-एक कर कतार में गणगौर को रखा गया। यहां पूजन कर गणगौर को जल कुसुंबे अर्पित की गई। इसके बाद घूमर नृत्य कर पुन: अपने-अपने गंतव्य की और रवाना हुई।

7/24

विदेशी पर्यटक भी टकटकी लगाए देखते रहे।

8/24

जगदीश मंदिर की सीढ़‍ियों पर गणगौर की सवारी देखने के लिए जुटे लोग

9/24

जगदीश मंदिर से लेकर गणगौर घाट तक पांव धरने तक की जगह नहीं बची थी।

10/24

कुछ गणगौरों की अगवानी शाही अंदाज से हुई। आगे छतरी लिए सेवक के साथ ही छड़ी, निशान और चंवर ढुलाते श्रद्धालु चल रहे थे। एेसा लग रहा था मानों राजघराने की किसी महिला की सवारी निकल रही हो।

11/24

यहां गणगौरों की पूजा और जल कुसुंबे अर्पित करने की परंपरा देखने के साथ इसे कैमरे में कैद किया। आयोजन में कई युवतियों, युवकों और जोड़ों ने गणगौर के साथ सेल्फी ली।

12/24

गणगौर की प्रतिमाओं को स‍िर पर उठा कर गणगौर घाट पहुंची महिलाएं

13/24

गणगौर घाट पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की गई।

14/24

सवारी न‍िकलने के दौरान सामाजिक संदेश भ्‍ाी द‍िए गए

15/24

नन्‍ही सी बाल‍िका भी गणगौर पूजा के ल‍िए पहुंची।

16/24

गणगौर सवारी में कई कलाकार विविध रूप धरकर आए। इनमें राधा-कृष्‍ण, शिव-पार्वती, शिवजी के गण, सैनिक, पुलिस और अन्य रूप धरे बच्चे आदि लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

17/24

गणगौर व ईसर की प्रतिमाओं को घाट पर रखतेे हुए

18/24

गणगौर को जल कुसुुंबे देती महिला

19/24

इस दौरान घाट पर भीड़ लगी रही।

20/24

महिलाओं ने इस दौरान घूमर क‍िया।

21/24

ईसर व पार्वती को जल कुसुंबे देती हुईं महिलाएं

22/24

गणगौर घाट पर भी पैर धरने तक की जगह लाेेेगों को नहीं म‍िल रही थी

23/24

पूजा-अर्चना के ल‍िए घाट पर अपनी-अपनी गणगौरों के साथ मह‍िलाएं बैठी द‍िखाई दीं

24/24

मेले के दौरान गणगौर घाट पर काफी भीड़ रही। गणगौरों के पहुंचने के साथ ही गणगौर घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। वहीं महिलाओं के साथ्‍ा व‍िदेशी पर्यटकों ने भी खूब डांस क‍िया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.