scriptvideo : सिलेण्डर ब्लास्ट से उड़ गए मकान के परखच्‍चे, गनीमत रही क‍ि पर‍िवारजनों की बच गई जान.. | Gas Cylinder Blast At Lunda, Uaipur | Patrika News
उदयपुर

video : सिलेण्डर ब्लास्ट से उड़ गए मकान के परखच्‍चे, गनीमत रही क‍ि पर‍िवारजनों की बच गई जान..

डेेढ़़ लाख रूपये के करीब का हुआ नुकसान

उदयपुरApr 09, 2019 / 06:01 pm

madhulika singh

gas cylinder blast

Begumpanj When cooking gas in the nearby village Sumer, gas leaks in the gas cylinder, the fire in its pipe took a formidable form, causing the entire household contents to be ashes, while half the house of the neighborhood was burnt due to the fire. . Damage of nearly 5 lakhs has been estimated. The second house has a loss of 50 thousand.

राकेश पचौरी/लूणदा. उदयपुर जिले के लूणदा के करीबी गांव मगरीफला गांव में मंगलवार को एक कच्‍चे मकान में सिलेंडर ब्‍लास्‍ट gas cylinder blast होने से मकान ढह गया। गनीमत यह रही क‍ि ज‍िस वक्‍त ब्‍लास्‍ट उस वक्‍त घर में कोई नहीं था ज‍िससे हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार, करीब 10.30 बजे तुलसीराम पुत्र बाबरू मीणा के रसोई घर में रखे गैस सिलेण्डर में अचानक से ब्लास्ट होने से पूूरे मकान में आग लग गई व पूूरा कच्चा मकान बिखर गया। हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था, सभी परिवारजन मकान के पीछे खेत में कार्य कर रहे थे। इसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि सिलेण्डर ब्लास्ट होने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। जैसे ही धमाके की आवाज आई तो आसपास से ग्रामीण दौड़ पड़े और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई । जैसे-तैसे आस-पास के खेतों से पाइपों को लम्बा कर मोटरेंं चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया व साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिस पर कानोड़ से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। गैस सिलेण्डर ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ कि कच्चेे मकान की पूूरी छत उड़ गई और तथा आसपास की दीवारों में दरारेंं आ गई। वहीं इस दौरान आग को बुझाने के दौरान हीरालाल पुत्र चतरा का बायां हाथ एवं पीठ जल गई जिसके बाद उसे तुरन्त 108 की सहायता से कानोड़ सीएचसी पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान कानोड़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल,लूणदा सरंपच नारायण लाल मीणा, ग्रााम विकास अधिकारी शोभालाल राजपुत,कनिष्ठ लिपिक दशरथ धाकड़,पटवारी जितेन्द्र शर्मा,आरआई मोबिन मोहम्मद,पंचायत सहायक कैलाश चन्द्र मीणा भी मौके पर पहुंचे।
ढेड़ लाख रूपये के करीब हुआ नुकसान –
पटवारी जितेन्द्र शर्मा के आंकलन के अनुसार करीब ढेड़ लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है । पटवारी ने रिपोर्ट में बताया की ब्लास्ट हुआ मकान ३०० वर्ग फीट में कच्चा बना होकर पुरी तरह झर्झर हो गया । इस दौरान मकान में रखे कपड़े,बिस्तर एंव घर के बर्तन जलकर खाक हो गये। व साथ ही मकान में ३ क्वीेंटल अनाज जिसमें गेहू,मक्की व ईसबगोल की फसल आग से खाक हो गई। पिडि़ता क ी पत्नी ने बताया की मकान में रखे चांदी क ा कंदोरा,पायजब एंव चुडिय़ा भी जलकर खाक हो गए। वहीं करीब बीस हजार रूपये की नगदी जलना बताया है। साथ ही साथ घर में रखे दस्तावेज भी जलकर खाक हो गये। पीडि़त के परिवार में करीब ११ सदस्य है व पिडि़त बीपीएल श्रैणी में आता है व पीडि़त तुलसी राम कृषि कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। साथ ही पटवारी जितेन्द्र शर्मा ने राशन डिलर चेतन कुमार जैन को मौके पर बुलवा कर पीडि़त परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कहा। वहीं सरपंच नारायण लाल मीणा व सचिव ने भी पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
पिडि़त की पत्नी का हुआ रो-रो के बुरा हाल- ब्लास्ट हादसे होने की वजस से पुरा परिवार सदमे में है साथ ही पिडि़त की पत् नी को भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं अड़ोसी-पड़ोसीयों ने ढांढस बंधाया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो