उदयपुर

देश सेवा के लिए सेना में जाएं युवा- कर्नल रामपाल

विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद का आयोजन, पूर्व छात्र परिषद ने २१ सेना के जवानों को किया सम्मानित

उदयपुरMar 23, 2019 / 11:31 pm

Sushil Kumar Singh

देश सेवा के लिए सेना में जाएं युवा- कर्नल रामपाल

डॉ. सुशीलसिंह चौहान/ उदयपुर. विद्या भारती के विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद की ओर से शनिवार को हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन बालिका स्कूल सभागार में वीर रंगोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन हुआ। परिषद जिला संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री व सहसंयोजक राज राजेश्वर जैन की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकलिंगगढ़ छावनी के कर्नल दीपक रामपाल ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाला हर जवान आमजन से ही आता है, जिसे बाद में तराश कर योग्य सैनिक बनाया जाता है। उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना कभी भी भारतीय तिरंगे को झुकने नहीं देगी। चीन और पाकिस्तान को उसकी नीयती का जवाब उसी भाषा में देंगे, जिस भाषा को वो समझता है।
बतौर मुख्य वक्त विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कहा कि समाज में चरित्र निर्माण का कार्य विद्यालय में भारतीय संस्कारों का समावेश कर संभव है। बतौर अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल केएस शक्तावत ने पूर्व छात्रों के अनुशासन की प्रशंसा की। परिषद के चित्तौड़ प्रांत संयोजक डॉ. विक्रम मेनारिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर जुटे सैनिकों एवं छात्र परिषद सदस्यों ने भारत माता की जय जैसे उद्घोष का गगनभेदी स्वर में उच्चारण किया।
इनकी रही उपस्थिति
मंच पर वक्ताओं के अलावा बतौर अतिथि कर्नल संजय त्यागी, प्रांत संगठन सहमंत्री भंवर लाल शर्मा, भारती के जिला सचिव रमेश चन्द्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मधुसुदन शर्मा, भारत चौबीसा, राजेश माली, सूचना प्रभारी कमलेन्द्र सिंह केमरी, प्रधानाचार्य प्रभात आमेटा, मीना बागरेचा एवं अन्य मौजूद थे।
इन सैनिकों का हुआ सम्मान
भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर सेना जवानों को भगत सिंह को मोमेन्टो, उपहरणा, गुलाब का गुलदस्ता, हल्दीघाटी मिट्टी का तिलक, से 26 सेना जवानों सम्मानित किया गया। इसमें 12वीं बटालियन राजपुताना रेजीमेंट के नायब सुबेदार नरेन्द्र सिंह, नायक अरुण कुमार, नायक दीपक कुमार, हवलदार राकेश कुमार, चंदन सिंह, लांस नायक वीरेंद्र सिंह, रायफल मैन ललित कुमार सिंह, अमित नैन, अविनिश, हेमन्त, सुनिल कुमार शामिल हैं। इसके अलावा 16वीं सिक्ख रेजीमेंट के सुबेदार नजर सिंह, नायक सुबेदार सुखबिन्दर सिंह, राम सिंह, हवलदार रबिन्दर सिंह, यादवेन्द्र सिंह, दिलबाग सिंह, नायक परमजीत सिंह, नायक हरजीत सिंह, सिपाही तरसेम सिंह, धरमवीर सिंह, गुरनेल सिंह, कुलदीप सिंह को मंच से सम्मानित किया गया।
देश हित में जीने वाले युवाओं की आवश्यकता
शहीद भगतसिंह प्रतिमा स्थल विकास समिति के तत्वाधान में सेवाश्रम चौराहा स्थित भगतसिंह प्रतिमा स्थल पर शनिवार को शहीद भगतसिंह के 79वें बलिदान दिवस पर गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगतसिंह जैसे अनेक युवाओं के बलिदान स्वरूप ही देशवासियों को आजादी नसीब हुई है, लेकिन आज कुछ परिवारों की स्वार्थ परता की वजह से स्वतंत्रता का विकृत रूप देश के सामने आ गया है। समिति के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, कार्यक्रम संयोजक रामजी वाष्र्णेय, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, प्रभुलाल पाहूजा एवं अन्य ने भगतसिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि दी। कवि श्रेणी दान चारण, सरदार सत्येन्द्रपालसिंह छाबड़ा, भारत विकास परिषद के यशवंत सोमानी, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गर्विता बापना ने देशभक्ति गीत पेश किए। नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश चित्तौड़ा, पार्षद लवदेव बागड़ी, मंडल अध्यक्ष चंचल अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।
रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
हिन्दू साहित्य संस्थान की ओर से बलिदान दिवस के मौके पर युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संस्थान संस्थापक प्रेम ओबरावल, सुमित कुमावत, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महेश शर्मा, प्रवीण वसीटा, पंकज जैन, वीरेन सिंह परिहार, कमलेश जैन, मुकेश राव, सुरेश माली एवं अन्य ने रक्तदान किया।
इधर, भाविप भामाशाह के तत्वावधाान में सेवाश्रम पुलिया पर भगतसिंह प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि दी गई। अध्यक्ष डॉ. वाष्र्णेय ने विचार व्यक्त किए। अनिल शर्मा, मदनलाल सियाल, प्रमोद मिश्रा, यशवंत सोमानी, वाइ के बोलिया, रमेश जायसवाल एवं अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
शहीदों को किया नमन
शहीद क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को शहादत दिवस के मौके पर श्रीराम सेना ने टाउनहॉल स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख गजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में महेन्द्र सिंह देवड़ा, देवी लाल मीणा, राजन मेघवाल, मदन सिंह देवड़ा, वालूराम मीणा एवं अन्य मौजूद थे।
वाहन रैली निकाली
जोश से भरे युवा वर्ग ने शहादत दिवस के मौके पर चंदेसरा खेड़ा से वाहन रैली निकाली। पावर हाउस देबारी, प्रतापनगर, सुंदरवास सहित अन्य जगहों पर होते हुए रैली ठोकर चौराहे पर पहुंची। यहां युवाओं ने भगतसिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया। सोनी बन्ना, अमित शर्मा, गजल डूगावत, भावेश जोशी, राहुल खटीक एवं अन्य मौजूद थे।
शहादत को याद कर झुकाए शीश
सोशल एक्टिविस्ट पीआर सालवी, बाबूलाल घावरी, बंशीधर पहाडिय़ा, प्रकाश चांवरिया, मोहम्मद अनीस अब्बासी, अर्जुन सोनवाल एवं अन्य ने आयोजन के माध्यम से शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी।

Home / Udaipur / देश सेवा के लिए सेना में जाएं युवा- कर्नल रामपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.