उदयपुर

सरकार ने तंग हाथों से जारी की सभी जिलों को साढे़ चार लाख वैक्सीन डोज

– उदयपुर को मिली केवल दस हजार डोज

उदयपुरApr 15, 2021 / 09:53 am

bhuvanesh pandya

उदयपुर पहुंची एंटी कोरोना वैक्सीन

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. एक और लोग अब एंटीकोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आने लगे हैं, तो पहले की तरह वैक्सीन की पूरी मात्रा उपलब्ध नहीं हो रही है। सरकार ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के लिए वैक्सीन तो उपलब्ध करवाई लेकिन बेहद तंग हाथों से। इतनी कम मात्रा में तो कभी वैक्सीन मिली ही नहीं, उदयपुर में अभी तो करीब साढे़ चार लाख लोगों को टीके लगने बाकी हैं, लेकिन हमें वैक्सीन डोज केवल १० हजार मिली है। जयपुर जैसे बडे़ जिलों को भी केवल ५० हजार डोज से ही काम चलाना पड़ रहा है।
———–

एेसे मिली बडे़ जिलों को वैक्सीन जयपुर- ५० हजार डोज जोधपुर- ४० हजार डोज कोटा- २० हजार डोजअलवर- ३० हजार डोज अजमेर- २० हजार डोजउदयपुर- १० हजार डोजभीलवाड़ा- ३० हजार डोज पाली- २५ हजार डोज भरतपुर- २० हजार डोज गंगानगर- २० हजार डोज
—————

इसके अलावा अन्य जिलों को भी काफी कम वैक्सीन जारी की गई है। उदयपुर संभाग के लिए जारी वैक्सीन डूंगरपुर- ५५००राजसमन्द- १० हजार चित्तौडग़ढ़- ८ हजार बांसवाड़ा- ६ हजार –

———–
उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमन्द व पाली की ओर से स्टेट वैक्सीन भंडार उदयपुर से ले गए। – सरकार ने निर्देश दिए है कि वैक्सीन प्राप्त करने के लिए उचित मात्रा में कोल्ड बॉक्स व कंडीशंड आइस पैक्स लाना सुनिश्चित करें, कोविड-१९ वैक्सीन का परिवहन चिकित्सा अधिकारी की निगरानी एवं पुलिस एवं पुलिस सुरक्षा में पूर्व में लाई जाएगी।
———-

वैक्सीन पहुंच चुकी है, फिलहाल जो डोज आया है, उससे काम शुरू कर दिया है, लेकिन अब और जो जरूरत है, उसे मंगवाया जा रहा है।

डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.