प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत के निर्देशों पर विभाग का एक दल मंगलवार को जयपुर से उदयपुर दौरे पर पहुंचा। दल ने जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में उपस्थिति की जांच करते हुए उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की। विभाग के सहायक शासन सचिव कमल किशोर मंगल के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य शिव कुमार, मांगीलाल मीणा और राहुल कुमार मीणा ने तीन अलग-अलग वाहनों के माध्यम से सुबह 9.40 से 10 बजे तक सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित मिले अधिकारी व कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर दी जाएगी।
सहायक शासन सचिव मंगल ने बताया कि कार्यालयों में बकाया विधानसभा प्रश्न, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद व शिकायतों के निस्तारण, आरटीआई के लंबित प्रकरणों की जानकारी भी निरीक्षण दल द्वारा ली गई। जहां जनता का जुड़ाव ज्यादा वहां नहीं आए समय पर
जिन विभागों में सीधा जनता से जुड़ाव होता है वहां अधिकारी व कार्मिक समय पर नहीं आए मिले। नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम, जिला परिषद व बिजली निगम जहां आम जनता का काम ज्यादा ही पड़ता है वहां अधिकारी व कार्मिक समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे। जांच के दौरान किसी को अस्पताल जाने का तो किसी को सरकारी काम से जाने के तर्क देते दिखे थे।
निरीक्षण में ऐसे अनुपस्थित मिले 105 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की 202 राजपत्रित अधिकारियों में से 115 अधिकारी अनुपस्थित थे 1212 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 468 कर्मचारी अनुपस्थित थे 41.23 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित थे
60 से ज्यादा यूआइटी में अनुपस्थित मिले 22 से ज्यादा निगम में अनुपस्थित मिले 19 से ज्यादा जिला परिषद में अनुपस्थित मिले