scriptकभी भी निकाल सकेंगे सरकारी योजनाओं की राशि | Government schemes amount in bank accounts | Patrika News

कभी भी निकाल सकेंगे सरकारी योजनाओं की राशि

locationउदयपुरPublished: Apr 10, 2020 02:00:36 am

Submitted by:

Pankaj

बैंक खातों में सुरक्षित है राशि

कभी भी निकाल सकेंगे सरकारी योजनाओं की राशि

कभी भी निकाल सकेंगे सरकारी योजनाओं की राशि

उदयपुर . प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिला लाभार्थियों के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि बैंक खातों में जमा हो रही है। राशि निकलवाने की कोई तय सीमा नहीं है। यह राशि कभी भी निकाली जा सकती है। लाभार्थियां को चिंता करने की बात नहीं।
भारतीय स्टेट बैंक उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय और परिचालन) ने बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थी यह सोच रहे हैं कि अगर यह राशि तुरंत नहीं निकाली तो उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। लाभार्थी के खाते में जमा राशि उनके खाते में ही रहेगी और आगामी समय में भी उनके खाते में राशि जमा की जाएगी, वह भी लाभार्थी अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी निकलवा सकते हैं। राशि बैंक शाखा, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र से निकाली जा सकती है। अपील की गई है कि राशि लेने के लिए भीड़ जमा नहीं करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कभी भी राशि ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो