scriptसुविवि: राज्यपाल आज करेंगे श्रीनाथजी पीठ सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नाथद्वारा का शिलान्यास | Governor will lay the foundation stone of Shrinathji Peeth Center of E | Patrika News

सुविवि: राज्यपाल आज करेंगे श्रीनाथजी पीठ सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नाथद्वारा का शिलान्यास

locationउदयपुरPublished: Nov 25, 2021 09:00:00 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कल संविधान पार्क और प्रवेश द्वार का लोकार्पण
– विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री यादव, सहकारिता मंत्री आंजना का कुलपति ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

सुविवि: राज्यपाल आज करेंगे श्रीनाथजी पीठ सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नाथद्वारा का शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री यादव, सहकारिता मंत्री आंजना का कुलपति ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि के श्रीनाथ जी पीठ सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नाथद्वारा का शिलान्यास गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ स्थित राजसमन्द जिले के बिलोता गांव में मिश्र गुरुवार सुबह 11: 40 बजे शिलान्यास करेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे संविधान पार्क व प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में पहले दिन अध्यक्षता राज्यपाल मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना होंगे। सम्मानित अतिथियों में पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, पुष्टिमार्ग प्रधानपीठ नाथद्वारा के विशाल बाबा तिलकायत महाराज सम्मानित अतिथि होंगे।
——–
एयरपोर्ट पर किया स्वागत
कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजाना का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

——
कल संविधान दिवस समारोह
शुक्रवार को संविधान दिवस समारोह के अंतर्गत भारतीय गणतंत्र और संविधान विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एवं संविधान पार्क का लोकार्पण होगा। इसमें विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार, शिक्षा संकाय में डॉ. राधाकृष्णन तथा विधि संकाय में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम से नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी राज्यपाल मिश्र करेंगे। कार्यक्रम में विवि की साठ वर्षीय विकास यात्रा के ग्रंथ का विमोचन व लोकार्पण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो