scriptअब आप शांति से घर बैठो, ग्रोसरी व फल-सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर से घर तक पहुंचेंगे | Grocery, fruit and vegetables will reach home by online order, udaipur | Patrika News
उदयपुर

अब आप शांति से घर बैठो, ग्रोसरी व फल-सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर से घर तक पहुंचेंगे

जिला प्रशासन ने ऑनलाइन एप संचालकों से किया संपर्क

उदयपुरMar 27, 2020 / 08:10 pm

madhulika singh

online delivery
उदयपुर. वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के लिए आपका अपने घर में बैठना बहुत जरूरी है। घर की आम जरूरतों यथा आटा, दाल, चावल, मसालें व फल-सब्जी के लिए आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए ऑनलाइन एप ने शहर में काम करना प्रारंभ कर दिया है।
जिला कलक्टर आनंदी ने बताया कि लोगों की दैनंदिन जरूरतों के लिए घर से निकलने के कारण वायरस से संक्रमण की संभावनाओं को खत्म करने के लिए उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अब ऑनलाइन खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले एप व कंपनियों से संपर्क किया गया है। इन कंपनियों को आवश्यक अनुमति दी गई है और कहा गया है कि वे चाहे तो 24 घंटों तक सामग्री की आपूर्ति कर सकते हैं। इनके द्वारा शहर में सामग्री की आपूर्ति प्रारंभ भी कर दी गई है।
सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक घर-घर सामान पहुंचाएगा ‘जैन ठेला’:
इधर, उदयपुर में जैन ठेला के संचालक सुभाष जैन ने बताया कि प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के बाद उदयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र यथा बड़गांव, बेदला, अनंता हॉस्पीटल, भीलों का बेदला, गीतांजलि, आईआईएम आदि क्षेत्रों तक फल, सब्जी, आटा, दाल, चावल, मसालों और अन्य सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं। इस संबंध में बड़गांव एसडीओ डॉ. मंजू ने उनको अनुमति संबंधित समस्याओं का समाधान करते हुए आपूर्ति को सुचारू करवाया है। उन्होंने बताया कि गत तीन दिनों में उन्होंने लगभग एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को आपूर्ति की है। जैन ने बताया कि इस आपूर्ति में भी इस बात का विशेष खयाल रखा जाता है कि पहले ग्राहक को सेनीटाईज़र देते हुए उसके हाथों को स्वच्छ किया जाता है फिर उसे आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 300 रुपये तक का ऑर्डर देने पर डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिये ग्राहकों को डिलीवरी उसके घर से बाहर या काम्प्लेक्स के नीचे आकर लेने तथा ऑनलाईन पेमेंट का आह्वान किया है।
इस तरह कर सकेंगेे ऑर्डर:
जैन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मोबाईल पर प्ले स्टोर में जाकर ‘जैनठेला’ एप डाउनलोड कर इसका उपयोग करते हुए अपना ऑर्डर कर सकते हैं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर कस्टमर केयर नं. 9116336666 पर संपर्क किया जा सकता है। इसमें ऑनलाईन पेमेंट या पेटीएम भी कर सकते हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो