युवक-युवती की वीभत्स तरीके से हत्या: संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज खंगाले
उदयपुरPublished: Nov 20, 2022 01:11:04 am
प्रेम संबंध मानते हुए ऑनर कीलिंग का ही संदेह


,,
थाना क्षेत्र के मजावद- उबेश्वर मार्ग पर विहाल घाटा के समीप जंगल में युवक-युवती की वीभत्स तरीके से हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस जुटी रही, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतकों के संपर्क वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।