scriptउदयपुर में आरटीओ रख रहा है गुप्त नजर, अगर नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई | Guardian is troubled by arbitrary fee recovery in private schools | Patrika News

उदयपुर में आरटीओ रख रहा है गुप्त नजर, अगर नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

locationउदयपुरPublished: Apr 12, 2019 12:49:48 pm

जागे अभिभावक, उठाने लगे आवाज

चन्दनसिंह देवड़ा/उदयपुर . जिले के कुछ निजी स्कूल अभिभावकों से न केवल मनमानी फीस वसूल रहे हैं बल्कि बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के के नाम पर मनमाना बस या ऑटो किराया ले रहे हैं। कई स्कूलों ने तो बाल वाहिनी का संचालन अपने हाथ में ले रखा है तो कइयों ने अपने रिश्तेदारों की गाडिय़ों को लगाकर दिखावे के लिए खुद को इस व्यवस्था से अलग बता रखा। मनमाने किराए और रजिस्ट्रेशन को लेकर बाल वाहिनियों पर परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO udaipur) ने नजर गढ़ा दी है। जिस तरह से शहर के विभिन्न रूट पर यात्री किराया तय होता है, वैसा निजी स्कूलों की बाल वाहिनियों को लेकर नहीं हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बाल वाहिनी में भी किलोमीटर के हिसाब से किराया तय हो तो अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
हमारी टीमें बाल वाहिनी की स्थिति के साथ ही इस पर नजर रखे हुए हैं कि किस स्कूल में कितनी गाडिय़ां है और उसका संचालन कौन कर रहा है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई होगी। – मन्नालाल रावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी

जागे अभिभावक, उठाने लगे आवाज
निजी स्कूलों की ओर से इस बार ज्यादा फीस बढ़ा देने, महंगी किताबों की बिक्री चुनिंदा दुकान से करवाने के लिए पाबंद करने और बिना बिल के स्टेशनरी देने के खिलाफ अभिभावक आवाज उठाते हुए स्कूल प्रबंधन से जवाब-तलब करने लगे हैं। कई अभिभावकों ने कलक्टर और संयुक्त निदेशक की ओर से गठित जिला शिक्षा अधिकारी की टीम को शिकायतें भेजी हैं जिन पर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ अभिभावक फीस वृद्धि को ज्यादा बताते हुए गुरुवार को जगदीश चौक क्षेत्र के एक निजी स्कूल में धरना देने पहुंचे, जहां पर स्कूल प्रबंधन ने समझाइश के प्रयास किए। अब वे इसकी शिकायत कलक्टर से करने का मानस बना रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो