उदयपुर

उदयपुर के सागर का नाम ‘द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड’ के रिकॉर्ड में दर्ज

– ‘द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज, ‘द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए’ म्यूजिक एलबम के गीतों को 1000 सिंगर्स और म्यूजिशियन नेे गायाा

उदयपुरJan 29, 2020 / 01:34 pm

madhulika singh

उदयपुर. कबीर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित सीरिज ‘द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए’ हाल ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इसके म्यूजिक एलबम के गीतों को 1000 सिंगर्स और म्यूजिशियन के साथ एक विशाल लाइव म्यूजिकल इवेंट में परफॉर्म किया गया। एल्बम और इस संगीत कार्यक्रम ने ‘द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड’ के रूप में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है। इसे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने कम्पोज किया है। गर्व की बात ये है कि इन 1000 कलाकारों में उदयपुर के वोकल आर्टिस्ट सागर त्रिवेदी भी शामिल थे, जिनका नाम भी इस संयुक्त रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। सागर ने बताया कि संगीत और इवेंट मैनेजमेंट से उन्हें बचपन से ही लगाव रहा है। स्कूली शिक्षा सेंट एंथनी और कॉलेज शिक्षा सिंहगढ़ से हुई। वे वर्तमान में एसेंचर में कार्यरत हैंं। अपने गायन एवं आर्टिस्ट मैनेजमेंट के तहत वे बॉलीवुड के कई शोज से भी जुड़े हैं ।

Home / Udaipur / उदयपुर के सागर का नाम ‘द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड’ के रिकॉर्ड में दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.