उदयपुर

अपहृत और अपहर्ता दोनों ही कम नहीं, रिटायर्ड एसआई को भी लगाई थी चपत

– पुलिस ने तीसरे आरोपित को भी पकड़ा, लिया रिमांड पर, पूछताछ में खुले कई राज

उदयपुरAug 23, 2017 / 02:15 am

Mohammed illiyas

उदयपुर . शहर में उदियापोल स्थित सर्वऋतु विलास होटल के बाहर से लेन-देन के फेर में एक गुजराती व्यवसायी के अपहरण मामले में फरार तीसरे आरोपित को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित को न्यायालय ने पूछताछ के लिए २५ अगस्त तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहृत और अपहर्ता दोनों ही कम नहीं हैं।
 

READ MORE : PICS: उदयपुर में हुई गुजराती व्यवसायी के अपहरण की देखें वायरल तस्वीरें 

 

परिवादी व्यवसायी सूरजनारायण शर्मा से कई लोग पैसा मांगते हैं। वह नीलामी की गाडि़यों को खरीद के नाम से कई लोगों से अग्रिम राशि लेकर धोखाधड़ी कर चुका है। सेवानिवृत्त तत्कालीन रेलवे थानाधिकारी भी इससे अछूते नहीं रहे। वह भी शर्मा से करीब 17 लाख रुपए मांगता है। इस संबंध में कुछ वर्षों पहले गढ़ी थाने में एकमात्र मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें सबूत के अभाव में एफआर लग गई थी।
नवकार अपार्टमेंट कृष्णानगर अहमदाबाद निवासी सूरजनारायण शर्मा (60) का सोमवार को सर्वऋतु विलास होटल के बाहर से प्रगतिनगर बांसवाड़ा निवासी सईद पुत्र सलीम मंसूरी, नाड़ाखाड़ा उदयपुर निवासी अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल व पालोदा बांसवाड़ा निवासी मनोज पुत्र किशनलाल सेन ने अपहरण कर लिया था। उदयपुर पुलिस की सूचना पर बांसवाड़ा पुलिस ने आरोपितों को रात को ही धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि सईद फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार अब तक कई गाडि़यों को इधर-उधर कर चुका है। पुलिस उसके बारे में अभी साक्ष्य जुटा रही है।
 

ढाबे में रखने वाले थे शर्मा को
अपहरण के बाद व्यवसायी शर्मा को आरोपित आसपुर होकर बांसवाड़ा ले गए। रास्ते में मनोज व अविनाश ने शराब भी पी। नशे की हालत उन्होंने शर्मा को लात-मुक्कों से खूब पीटा। उसकी जेब से ६ हजार रुपए व मोबाइल भी निकाल लिया। इस राशि में से २ हजार रुपए का आरोपितों ने कार में पेट्रोल भी भरवाया। रास्ते में आरोपियों को जब अपहरण का वीडियो वायरल होने व चारों तरफ नाकाबंदी का पता चला तो वे बांसवाड़ा से पहले ही ढाबे पर रुक गए। उन्होंने ढाबा मालिक को रातभर शर्मा को वहीं बंद रखने के लिए पैसों का ऑफर भी दिया, उसके मना करते ही वे उसे लेकर घूमते रहे। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध लूटपाट की धारा लगाई है।

Home / Udaipur / अपहृत और अपहर्ता दोनों ही कम नहीं, रिटायर्ड एसआई को भी लगाई थी चपत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.