बुधवार को सदन में बोलते हुए कटारिया ने कहा कि मेरी आंखों के सामने, मैंने गृहमंत्री होते हुए भी उस पीड़ा को बर्दाश्त किया तो मैं सोचता हूं आज भी वे इतना बढिय़ा माल खा रहे हैं। कटारिया ने कहा कि इसका मतलब कहीं न कहीं विभाग के मन में कोई न कोई कमजोरी है, यह कमजोरी निकालें। कटारिया ने यह भी कहा कि इस विभाग को धन्यवाद देता हूं कि इतनी कठिन परिस्थितियों में भी रात और दिन काम करता है, जो आप और मैं नहीं कर सकते है। इससे पहले कटारिया ने सुझाव दिया कि पुलिस को स्ट्रेंग्थन करने के लिये एक तो राजनीतिक दखलंदाजी से जितना बाहर निकाल सकें। मै जब गृहमंत्री था तब मेरी भी मजबूरी थी, मैं इसे स्वीकार करता हूं लेकिन जितना किया जा सकता है उतना करें।
कटारिया के विस में अनुदान मांगों पर एसपी को लेकर जो कुछ बोला उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई चर्चाएं हो रही है। ये खबरें भी पढ़े....