scriptराजनीति के इन दो धुरंधर नेता और दोस्‍तों के ल‍िए शुभ साबित हुई मकर संक्रांति…पार्टी ने दी बड़ी ज‍िम्‍मेदारी | Gulabchand Kataria And CP Joshi Gets Good News, Makar Sankranti | Patrika News

राजनीति के इन दो धुरंधर नेता और दोस्‍तों के ल‍िए शुभ साबित हुई मकर संक्रांति…पार्टी ने दी बड़ी ज‍िम्‍मेदारी

locationउदयपुरPublished: Jan 14, 2019 06:31:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

ये दो दोस्त राजस्थान की राजनीति में पहुंचे बड़े ओहदे पर

cp joshi and gulabchand kataria

राजनीति के इन दो धुरंधर नेता और दोस्‍तों के ल‍िए शुभ साबित हुई मकर संक्रांति…पार्टी ने दी बड़ी ज‍िम्‍मेदारी

मुकेश ह‍िंंगड़/उदयपुर. राजस्थान की राजनीति में रविवार व सोमवार का दिन मेवाड़ के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। राजस्थान की राजनीति में किंग माने जाने वाले दो नेता और दोनों ही अलग-अलग पार्टियों के लेकिन दोनों ही दोस्त है और वे अच्छे मुकाम पर पहुंचे है। जी राजस्थान में श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा से चुने विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को किया, कांग्रेस के ऐलान के साथ ही सीपी समर्थक झूम उठे और सीपी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद बड़े पद से खाली हुआ राजसमंद जिले को भी राहत मिली। दूसरी बड़ी खबर सीपी के सखा गुलाबचंद कटारिया से जुड़ी है, भाजपा नेता व संघ के खास गुलाबचंद कटारिया को भी पार्टी ने राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने का फैसला रविवार को किया। कटारिया के अनुभवों का एक बड़ा फायदा उनको यह भी मिला कि अशोक गहलोत सरकार ने उनको प्रोटेम स्पीकर बनाया, राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनको शपथ दिलाई। कटारिया उदयपुर शहर से जीतकर जयपुर पहुंचे और वे आठवीं बार सदन के सदस्य बने है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो