उल्लेखनीय है कि बेकरिया थाना क्षेत्र में भाखरिया गांव के पास शुक्रवार रात को हुए हादसे में दो जनों की मौत हो गई, वहीं जबकि 15 लोग घायल हो गए। इसमें से 11 सामान्य घायलों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बड़ी बात ये कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उनका सामान चोरी हो गया। इसमें घायलों के बैग, मोबाइल और दस्तावेज भी थे। बिना दस्तावेज के उन्हें बैंगलुरु पहुंचाना संभव नहीं था, लेकिन शहरवासी मदद के लिए आगे आए और उन्हें एयरपोर्ट से बेंगलूरु भेजा गया।
दस्तावेज हो गए थे चोरी भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने बताया कि घायलों को मदद की जरुरत होने की जानकारी मिली। उनके रिश्तेदार भरत बागरेचा ने उदयपुर निवासी रुचिका जैन से मदद मांगी। रुचिका ने वाकया डॉ. शास्त्री को बताया। पता चला कि घायलों के टिकट और दस्तावेज चोरी हो चुके थे।
मेडिकल रिपोर्ट से मिली अनुमति दस्तावेज चोरी होने की स्थिति में फ्लाइट टिकट बुक होने के बावजूद 11 जने बेंगलुरु जाने में सक्षम नहीं थे। इस पर डॉ. शास्त्री ने एयरपोर्ट डायरेक्टर से चर्चा की। एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने स्थिति को समझते हुए महज मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यात्रियों को फ्लाइट में जाने की अनुमति दे दी। यात्रियों की सीट एक साथ करवाई गई।