scriptHailstorm damaged the crops of 75 villages | ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा | Patrika News

ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा

locationउदयपुरPublished: Jan 31, 2023 12:04:21 am

Submitted by:

Pankaj vaishnav

कलक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रभावित किसानों को त्वरित सहायता के निर्देश

ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा
ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा
ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए कलक्टर ने दौरा किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र वल्लभनगर के कीकावास, खोखरवास, मावली के ईंटाली, ढूंढिय़ा, भटेवर, कुराबड़ के भल्लों का गुड़ा व साकरोदा और गिर्वा के लकड़वास, कानपुर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। संबंधित अधिकारियों के साथ फसल खराबा का जायजा लेते हुए किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.