scriptहनुमान जयंती और गुड फ्राइडे का संयोग, उदयपुर मेें न‍िकली शोभायात्रा तो गिरजाघरों मेें हुई प्रार्थना..देखें तस्‍वीरें | Patrika News
उदयपुर

हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे का संयोग, उदयपुर मेें न‍िकली शोभायात्रा तो गिरजाघरों मेें हुई प्रार्थना..देखें तस्‍वीरें

10 Photos
6 years ago
1/10

शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे टाउन हॉल लिंक रोड से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 12 वर्षीय दिशा जोशी द्वारा आंखों पर लोहे की पट्टी बांधकर हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग करना, अश्व वाहिनी, रामधुन और हरे-रामा हरे कृष्ण गाते हुए इस्कॉन गु्रप के सदस्य, केसरिया पोशाक में महिलाएं, 100 भगवाधारी पुरुष शामिल हुए।

2/10
3/10

एकलिंग नाथजी, बावजी चतुरसिंह, बाबा रामदेव, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, ओम बन्ना सेवा संस्थान, नारायण सेवा संस्थान, भैरू सोनाणा माता, श्रीराम परिवार, बेटी बचाओ की झांकियां भी शामिल की गई।

4/10

शोभायात्रा में बैण्ड के साथ ही राम लक्ष्मण, हनुमान, शिव पार्वती, महाराणा प्रताप की झांकियां थीं।

5/10

यह था मार्ग: शोभायात्रा टाउन हॉल से सूरजपोल कन्ट्रोल रूम, अस्थल मंदिर, झीणीरेत का चौक, लखारा चौक, संतोषीमाता मंदिर, चौखला बाजार, मंडी की नाल, भड़भूजा घाटी, मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार देहली गेट होते हुए पुन: टाउन हॉल लिंक रोड पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ।

6/10

शोभयात्रा में सभी भगवान हनुमान के जयकारे लगाते चल रहे थे।

7/10

हनुमान जी का रूप धरे कलाकार

8/10

शोभायात्रा में शामिल हनुमान भक्‍त

9/10

उदयपुर में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। ग‍िर‍िजाघर में आयोज‍ित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पादरी

10/10

गुड फ्राइडे के मौके पर आयोज‍ित कार्यक्रम में मौजूद लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.