scriptबालाजी को धराई 501मीटर की पाग | hanuman jayanti udaipur | Patrika News

बालाजी को धराई 501मीटर की पाग

locationउदयपुरPublished: Apr 20, 2019 11:44:58 am

बालाजी को धराई 501मीटर की पाग- हनुमान मंदिरों में दिनभर चले अनुष्ठान- शोभायात्रा में झुमे श्रद्धालु

udaipur

बालाजी को धराई 501मीटर की पाग

प्रमोद सोनी
उदयपुर . भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में उत्सवी माहौल रहा। शहर में शोभायात्राएं निकाली गई, वहीं मंदिरों में सुबह से देर रात तक विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। हनुमान जयंती पर बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। बाद में बालाजी का अभिषेक किया गया। पाग महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्त उमडे़। इस दौरान प्रभु की पाग की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी के पीछे ग्यारह अश्व एवं बैंड की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु चल रहे थे। ऊंट गाडि़यों पर धार्मिक झांकियां थी। बालाजी प्रभु की ५०१ मीटर लम्बी पाग रखी बग्घी के आगे पुरुष एवं पीछे महिलाएं कलश लिए गीत गाते चल रही थीं। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पहलवान करतब दिखाते चल रहे थे। शोभायात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का घंटाघर पहुंचने पर घंटाघर-मोती चौहट्टा व्यापार समिति के संरक्षक प्रदीप पोरवाल, भंवर सिंह, मनीष दोशी, इंदरसिंह मेहता व अध्यक्ष कैलाश सोनी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा के मंदिर लौटने पर बजरंग बली को पाग धराई गई। इस अवसर पर बालाजी की स्वर्ण आंगी की गई। शाम को छप्पन भोग धराया गया। महाआरती के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन हुआ।फतह स्कूल स्थित निरंजनी बालाजी मंदिर में सुबह से विविध अनुष्ठान हुए। शाम को महाआरती हुई। इस दौरान बालाजी के दर्शनों को हजारों भक्त उमड़े। इसके साथ ही शाम को भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन हुआ।मंदिर में देर रात तक श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही।यहां भी हुए आयोजन कलश मार्ग स्थित इच्छापूर्ण बालाजी, मंडी स्थित जीवनदाता, नाइयों की तलाई स्थित जाग्रत हनुमान मंदिर, देहली गेट स्थित हनुमान मंदिर, हरिदास मगरी स्थित चतुर्भुज पंचमुखी हनुमान मंदिर, बेदला स्थित बाग वाले हनुमान, दंडपोल स्थित हनुमान मंदिर, चांदपोल बाहर पंचदेवरिया हनुमान मंदिर, गणगौर घाट स्थित हनुमान मंदिर, जगदीश चौक स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर, शास्त्री सर्कल स्थित दातापति हनुमान मंदिर, ट्रेंच कॉलोनी स्थित बड़ के बालाजी सहित अन्य जगहों पर विविध आयोजन हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो