script

इस बार नहीं भरेगा गोगामेड़ी का मेला, आते लाखों श्रद्धालु

locationउदयपुरPublished: Jun 27, 2020 11:18:06 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

कोविड-19 के चलते देवस्थान का निर्णय, मेला किया स्थगित

इस बार नहीं भरेगा गोगामेड़ी का मेला, आते लाखों श्रद्धालु

इस बार नहीं भरेगा गोगामेड़ी का मेला, आते लाखों श्रद्धालु

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में लगने वाला श्रीगोगाजी (गोगामेड़ी) का अगस्त महीने में लगने वाला मेला इस बार नहीं भरेगा। देवस्थान विभाग ने कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया है। देवस्थान विभाग आयुक्त विकास सीताराम भाले ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने इस मेले को स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मेले में राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से करीब पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते है।
राजस्थान वाले अभी हिमाचल नहीं जाए
देवस्थान विभाग की ओर से समस्त प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर यात्रा नहीं करने का आह्वान किया है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोेनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए अपने धार्मिक पूजा स्थलों के साथ-साथ राज्य में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। चूंकि हिमाचल प्रदेश राज्य से बड़ी संख्या में भक्त और तीर्थयात्री नैना देवी मंदिर, चिंतपूर्णीजी मंदिर, बाबा बालकनाथ मंदिर, चामुण्डा जी ज्वालाजी मंदिर, बृजेश्वरी मंदिर, गुरुद्वारा श्री पौंटा साहिब, गुरुद्वारा श्री मणिकरण साहिब, पीर निगाह सहित राज्य में स्थित अनेक तीर्थस्थलों पर आते हैं। इस स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से आमजन को आह्वान किया है वे इन क्षेत्रों की यात्राओं को फिलहाल टालना सुनिश्चित करें। संकट खत्म होने के बाद वे अपनी यात्रा की योजना बना सकते है।

ट्रेंडिंग वीडियो