उदयपुर

राजस्थान बॉर्डर तक पहुंचे हार्दिक पटेल, उदयपुर में होगा भव्य स्वागत

बिना माइक नामरी गांव में किसानों की होगी सभा

उदयपुरJun 12, 2017 / 04:10 pm

madhulika singh

गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक एवं पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल राजस्थान बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं। उदयपुर में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। उनके आने पर डबोक व प्रतापगनर चौराहे पर कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। पटेल के आने और यहां सभा करने के मद्देनजर पुलिस ने भारी बल तैनात किया है। वहीं, पटेल के साथ भी काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। गौरतलब है कि पटेल सोमवार शाम को उदयपुर में डबोक के नामरी गांव में स्नेह भोज के बहाने एकत्रित होने वाले किसानों को बिना माइक संबोधित करेंगे। 
READ MORE: आज उदयपुर पहुंचेंगे हार्दिक: सभा के बाद चोरी-छिपे बॉर्डर पार कर सकते हैं, चारों तरफ घेराबंदी, रहेगी नजर

समर्थक जुटे तैयारियों में 

हार्दिक के साथ गुजरात पटेल नव निर्माण सेना के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पटेल, राजकोट के प्रभारी बृजेश पटेल, जेडीयू के महामंत्री अखिलेश कटियार व अभय सिंह झाला आ रहे हैं। नामरी में सभा को सफल बनाने के लिए समर्थक पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी के नेतृत्व में गुड़ली सरपंच भैरूलाल डांगी, गंगाराम डांगी, पृथ्वीराज डांगी, भंवरलाल गुर्जर, बच्चासिंह गुर्जर, जगदीश पाटीदार, सुनील सुथार, सरपंच महेन्द्रसिंह राणावत, उपप्रधान उदयलाल डांगी, गोपाल डांगी, दलीचंद डांगी, पूर्व सरपंच तुलसीराम मेनारिया, दूदाराम पटेल आदि तैयारियों में जुटे हैं। सभा में सर्वसमाज के किसानों की मौजूदगी के कयास हैं। मौके पर खुले पांडाल के बीच किसानों के बैठने के ग्रीन कालीन बिछाई गई है, वहीं पानी व पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान बॉर्डर तक पहुंचे हार्दिक पटेल, उदयपुर में होगा भव्य स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.