रात का पारा 27.6 डिग्री पर उदयपुर में बुधवार को अब तक का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग डबोक के अनुसार, तापमान 43.5 डिग्री से. रहा। यह 3 सालों में अधिक रहा है। इससे पूर्व 43.2 डिग्री से. पर तापमान पहुंच चुका है। वहीं, रात के तापमान की बात करें तो यह 25.8 डिग्री से. दर्ज हुआ। एक दिन पूर्व यह 31.6 डिग्री से. रहा था। इसमें 5.8 डिग्री से. की गिरावट हुई।
पिछले 3 सालों में अधिकतम तापमान - वर्ष 2021 - 40.6 वर्ष 2020 - 43.0 वर्ष 2019 - 42.8 लू और गर्मी से बचने के उपाय- -भरपूर मात्रा में पानी पीएं।-शीतल पेय पदार्थ और फलों के रस का सेवन करें।
- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर बाहर निकलें। -दिन में कहीं जाना है तो सिर और मुंह को ढ़ककर निकलें। -धूप में से आने के बाद सीधे एसी और कूलर में नहीं बैठें, थोड़ी देर रुकने के बाद ही ठंडाई वाले कक्ष में जाएं।
-हरी सब्जियां खाएं और ताजा भोजन करें। -फिर भी कोई समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।