scriptमेहरबान मानसून से झीलें भरने के बाद अब जगीं इस बड़े बांध के भरने की उम्‍मीदें, उदयपुर में 19 एमएम बार‍िश दर्ज | Heavy Rain In Udaipur, Vallabhnagar Dam | Patrika News

मेहरबान मानसून से झीलें भरने के बाद अब जगीं इस बड़े बांध के भरने की उम्‍मीदें, उदयपुर में 19 एमएम बार‍िश दर्ज

locationउदयपुरPublished: Sep 06, 2019 01:28:57 pm

Submitted by:

madhulika singh

– उदयपुर मेें मानसून की मूसलाधार बरसात से शहर हुआ जलमग्न, झीलों में पानी की आवक एक बार फिर तेज हुई

मेहरबान मानसून से झीलें भरने के बाद अब जगीं इस बड़े बांध के भरने की उम्‍मीदें, उदयपुर में 19 एमएम बार‍िश दर्ज

मेहरबान मानसून से झीलें भरने के बाद अब जगीं इस बड़े बांध के भरने की उम्‍मीदें, उदयपुर में 19 एमएम बार‍िश दर्ज

उदयपुर. उदयसागर में पानी की निरंतर आवक ने जिले के बड़े बांध में शामिल वल्लभनगर बांध के भरने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। स्वरूप सागर, फतहसागर, आयड़ नदी में पानी की आवक से उदयसागर से पानी को निरंतर छोड़े जाने का सिलसिला बीते दिनों से बदस्तूूर है। इस बीच बीते 10 दिनों के दौरान वल्लभनगर बांध भराव क्षमता 19.6 फीट के जवाब में 12.2 फीट तक भरना दर्ज किया गया। मेहरबान मानसून के बीच इसके भरने की उम्मीदें बनी हुई हैं। इधर, गुरुवार शाम को शहर में मूसलाधार बारिश से झीलों में पानी की आवक एक बार फिर तेज हुई। इससे पहले दोपहर करीब 12 बजे हल्की धूप के बीच हल्की बूंदों से बारिश की शुरुआत हुई। दोपहर करीब 1.30 बजे हवाओं के साथ खण्ड वर्षा के तौर पर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला। शाम करीब 4 बजे फिर से काले घने बादलों ने शहर को घेर लिया। इसके बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। तेज बारिश के बीच उदयपुर में 19 मिमी, गोगुंदा में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं देर शाम सीसारमा नदी में पानी की आवक 3 से बढकऱ 5 फीट हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में देवास में सर्वाधिक 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। उदयसागर 22, बागोलिया 17, जयसमंद 22, झाड़ोल 17, नाई 13, खेरवाड़ा में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
जलाशयों का अपडेट स्तर
जलाशय … वर्तमान … भराव क्षमता

पिछोला … 11 … 11

फतहसागर … 13 … 13

बड़ी … 21.6 … 34
मदार बड़ा … 24 … 24

मदार छोटा … 21 … 21
गोवर्धनसागर … 9 … 9

उदयसागर … 23.5 … 24
देवास प्रथम … 26 … 34

मादड़ी … 31.9 … 34

जयसमंद … 17.1 … 27.50

वल्लभनगर … 12.2… 19.6
मानसी वाकल … 35.10 … 58
आकोदड़ा … 33.1 … 60

सुखेर का नाका … 27.2 … 33

(फीट में)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो