इनके आ सकते हैं चोपर
सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गाधी सहित, पूर्व प्रधानमंंत्री मनमोहनसिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कमलनाथ आ सकते हैं। साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलामनबी आजाद, शशि थरूर, सलमान खुर्शिद, मीरा कुमार, पी चिदम्बरम, मुकुल वासनिक, अजय माकन, भूपिन्दर सिंह हुड्डा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चोपर में आ सकते हैं।
पहले बनाया जाना था जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हेलीपेडसूत्रों के अनुसार सुखाडि़या सर्किल स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पहले हेलीपेड तैयार होना था, लेकिन बाहर से आने वाले मेहमानों के कारण शहर का यातायात प्रभावित नहीं हो, इसलिए इसे शहर से बाहरी हिस्से में तैयार किया जा रहा है। कोडियात क्षेत्र में ही ऐसी जगह इसे बना रहे हैं, जहां से दोनों रिसॉर्ट नजदीक होने से आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशान नहीं होगी।
सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा ने बताया कि हमने चार जगह तय कर जिला प्रशासन को बताई थी, इसमें से अब जिला प्रशासन यह तय कर रहा है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए सबसे बेहतर कौन सा हेलीपेड तैयार किया जा सकेगा।
- फिलहाल जहां हेलीपेड के लिए अंतिम दो में जगह तय की गई है, इसमें दोनों रिसॉर्ट के बीच एक गार्डन है, जहां शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने सभी दिशाओं का मेजरमेंट किया।