------ गार्डन में बना रहे हेलीपेड कोडियात मार्ग पर 50 से 60 हजार स्क्वायर फीट गार्डन में यह हेलीपेड़ बनाया जा रहा है। हेलीपेड तक सीधे वाहन पहुंचाने के लिए बनी सीढि़यों को तोड़ा गया है, तो गार्डन के प्रवेश द्वार से गार्डन तक पहुंचने वाले हिस्से पर मिट्टी डालकर सतह को समचोरस किया जा रहा है। गार्डन के बाहरी हिस्से में भी मिट्टी डालकर, साफ-सफाई करवाई जा रही है। यहां सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए है।
------- हेलीकॉप्टर ने किया ट्रायलरविवार सुबह यहां हेलीकॉप्टर पहुंचे, जिन्होंने ऊपर से हेलीपेड ट्रायल किया। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व दो पायलट ने हेलीपेड का मुआयना भी किया। सोमवार सुबह टीम ने हेलीपेड के लिए 15 स्क्वायर मीटर का घेरा बनाने के लिए स्टोन मार्क किया है, जहां एच बनाया जाएगा वहां पर पत्थर रखे गए हैं तो इसके चारो ओर जो घेरा बनाएंगे वहां भी मार्क किए गए हैं।
------ एक बार अतिथि को छोड़ हेलीकोप्टर एयरपोर्ट पर लैंड होगा अतिथि को एक बार इस हेलीपेड तक पहुंचाने के बाद हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर लैंड होंगे, ताकि बाद में आने वाले हेलीकॉप्टर के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।
------ बिजली के खम्भों पर चित्रकारी- मेहमानों के स्वागत के लिए कोडियात मार्ग पर पेवर सड़क बनाई जा रही हैं, वहीं बिजली के खम्भों पर भी अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी की जा रही है, ताकि आकर्षक लगे। बिजली के खम्भों के निचले हिस्से पर रंगरोगन किया जा रहा है।
- कोडियात मार्ग पर बनी नई सड़क के बीच डिवाड लाइनिंग की जा रही है। संकल्प शिविर में आने वाले मेहमानों के स्वागत अभिनन्दन के लिए होर्डिंग्स लगना शुरू हो चुके हैं। - सुखाडि़या सर्किल के फव्वारे पर सफेद रंग किया जा रहा है, तो वहां सर्किल के चारों ओर नई पेवर सड़क बना दी गई है। सर्किल से सहेलिया की बाडी वाली सड़क पर भी डामरीकरण किया जा रहा है।
- महाकाल से कोडियात तक की सड़क की रंगत बदल चुकी है, चौराहे पर सजावट की जा रही है, तो डिवाइडर्स पर भी रंग रोगन कर नया रूप दिया गया है।