script

लो हम कोरोना के खिलाफ उतर आए रण में …

locationउदयपुरPublished: Mar 31, 2020 08:22:42 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

फाइटर्स टीमों का होने लगा गठन …..

लो हम कोरोना के खिलाफ उतर आए रण में ...

लो हम कोरोना के खिलाफ उतर आए रण में …

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब युवा रण में उतर आए हैं। वे बकायदा लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए अब ये लड़ाई लड़ेंगे। ना सिर्फ लोगों को जागरूक करेंगे, बल्कि प्रशासन के साथ भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे। वे ना तो यहां वहां घूमेंगे ना ही लोगों के घर के दरवाजे पिटेंगे, वे बकायदा तकनीक का सहारा लेकर सोशयल प्लेटफार्म के जरिए ना सिर्फ अपने गांव बल्कि अपने देश की रक्षा के लिए आगे बढ़ेंगे।
—–

गा्रम पंचायत थूर ने तैयार की कोरोना फ ाइटर्स टीमग्राम पंचायत ने अच्छी पहल कर ग्राम पंचायत थूर के दोनो राजस्व ग्रामों हेतु कोरोना फ ाइटर्स टीम तैयार की गई। ग्राम विकास अधिकारी हेमन्त पालीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत से अभी तक 24 व्यक्ति बाहर से आए है। चिन्हित किये गये तथा उन्हे सर्वे टीम के सहयोग से 14 दिन के लिए हाथों पर मुहर लगा कर होम क्वारेंटाइन किया गया। जनता कफ्र्यू के बाद भी कुछ लोग घरों से बाहर घूम रहे है। उन्हें घरों में रहने के लिए पाबंद करने के लिए तथा कोरोना से बचाव हेतु जनता को जागरूक व समझाने हेतु ग्राम स्तरीय कोरोना फ ाइटर्स टीम का गठन किया गया है। इस टीम में रतन गांछा, नरेश लौहार, निर्मल मेघवाल ,अविनाश डांगी, प्रकाश डांगी, आषीश गॉछा , पृथ्वीराज डांगी को शामिल किया गया। आज इस टीम द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव भी किया गया।
….

.गांव पराया की भागल: पंचायत रामा, बडग़ांवये है फाइटर्स टीम: शक्ति सिंह झाला, अर्जुन सिंह झाला, गोपीलाल गमेती, रतन गमेती, टेकचंद गमेती, देवीलाल गमेतीनारू गमेती, सुरेंद्र सिंह झाला, विक्रम सिंह झाला, भूपेंद्र सिंह झाला। गांव की स्थिति वर्तमान में सामने आए मरीज -0गाँव मे दूसरे राज्य से आए लोग- 2ग्राम पंचायत में दूसरे राज्यों से आए लोगो की संख्या-120दूसरे राज्यो से आए हुए लोगो के घर के बाहर पंचायत के सहयोग तथा वार्डपंच के सहयोग से 14 दिन के क्वारंटाइन पर रहने का कहा गया है।
…..

वार्ड 40 नगर निगम उदयपुर में सूर्य नगर विकास समिति कोरोना फाइटर्स टीम टीम सदस्य: अशोक सिंह तंवर, उत्तम सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणावत, दिपेश नन्दावत, शैलेंद्र सिंह राठौड़, अनिल सेनवीरेंद्र सिंह, संजय सालवी, पंकज सालवी, बहादुर सिंह, रोहित शर्मा, राजेन्द्र सिंह, महिपाल, भेरू सिंह चारण, हर्षित पारासर, प्रदीप औदिच्य, दीपू सिंह, टीम सूर्य नगर विकास समिति।
—-

-ये काम करे टीमसोशियल प्लेटफार्म के जरिए घर बैठकर, सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीम को इसका पता करना है कि किसके घर में कौन बीमार है, कौन बाहर से आया है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है कि किसी घर में कोई बीमार है तो तत्काल इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष के नम्बर और सीएमएचओ के नम्बरों पर दी जा सकेगी।

-फाइटर्स टीम हमें पत्रिका मेल पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवाए। पत्रिका इसे प्रकाशित करेगा।

—–

जानकारी में फोटो, गांव का नाम, टीम के सदस्यों का नाम, अब तक सामने आए मरीजों की संख्या भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
ये है नियंत्रण कक्ष के नम्बर- 0294-2414620, 0141-2225624्र

– स्टेट कंट्रोल रूम – 104

टोल फ्री हेल्पलाइन – 108-

नियमित फोन- 6367304312- सीएमएचओ कंट्रोल रूम, नियमित संचालित है।

ट्रेंडिंग वीडियो