scriptअब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1452 पॉजिटिव मिले | Highest ever record 1452 positives found | Patrika News

अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1452 पॉजिटिव मिले

locationउदयपुरPublished: May 06, 2021 09:28:36 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– उदयपुर में कोरोना विस्फोट- जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 40 हजार पार

अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1452 पॉजिटिव मिले

अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1452 पॉजिटिव मिले

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में बुधवार को फिर कोरोना विस्फोट हो गया। यहां एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1452 पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40270 हो गई है। शहरी क्षेत्र में 900 और ग्रामीण क्षेत्र में 552 केस मिले। कुल रिकवर मरीजों की संख्या भी बढ़कर 29339 हो चुकी हैं, जबकि 9337 को होम आइसोलेशन किया गया है, तो अब तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10572 हो चुकी है। अब तक 359 लोगों की मौत हो गई है।
—-
5230 सैंपल की कोविड जांच में 3778 नेगेटिव मिले। कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 900 मरीजों में से 30 कोरोना वॉरियर्स, 351 क्लोज कांटेक्ट, 519 नए संक्रमित तथा ग्रामीण क्षेत्र में 552 मरीजों में से 20 वॉरियर्स, 189 क्लोज कॉन्टेक्ट, 340 नए एव 03 प्रवासी संक्रमित मिले।
——-
50 कोरोना वॉरियर्स
8 चिकित्सक, 13 शिक्षक शिक्षिकाएं, 8 नर्सिंग स्टाफ, 3 पुलिसकर्मी,16 पैरामेडिकल स्टाफ , 2

एएनएम पॉजिटिव पाए गए।व्
—–

प्रदेश में उदयपुर की स्थिति
संक्रमण के मामले में उदयपुर, जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि एक्टिव मामलों में जयपुर, जोधपुर के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
जिला- संक्रमित- एक्टिव
जयपुर – 3301- 45642

उदयपुर -1452- 10572
जोधपुर -1401- 24297

अलवर- 901-10603
कोटा – 678- 6124

——–
शहरी क्षेत्र में घर-घर सर्वे

नर्सिंग संस्थानों के छात्रों को हेल्थ स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया है। शहर प्रभारी डॉ. बामनिया के अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी डॉ अंकित जैन ने कहा कि 15 टीमें आवंटित वार्ड संख्या में ही घर-घर भ्रमण कर हेल्थ स्क्रीनिंग करेगी। भ्रमण के दौरान सिंप्टोमेटिक मिलने वाले लोगों को मौके पर ही मेडिसीन किट दिया जाएगा। कार्य के दौरान छात्रों के साथ कोई दुव्र्यवहार करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो