उदयपुरPublished: Mar 09, 2023 04:08:57 pm
Kamlesh Sharma
मेनार कस्बे में बुधवार की रात दिवाली से कम रंगत नहीं थी। रोशनी की जगमग और आतिशबाजी तो थी ही जोश और रोमांच के पल भी थे । तलवारे टन टन करती टकरा रही थी और तोप बंदूकें आग उगल रही थी।
मेनार. (उदयपुर)। मेनार कस्बे में बुधवार की रात दिवाली से कम रंगत नहीं थी। रोशनी की जगमग और आतिशबाजी तो थी ही जोश और रोमांच के पल भी थे । तलवारे टन टन करती टकरा रही थी और तोप बंदूकें आग उगल रही थी। लाल कसूमल पाग के साथ पारंपरिक मेवाड़ी पोशाक में क्या किशोर और युवा बड़े बुजुर्ग भी गेर रम रहे थे। मौका था मेनार जमरा बीज के पारंपरिक आयोजन का।