scriptholi celebrated in menar udaipur | आधी रात को दहाड़े मेवाड़ी रणबांकुरे, बंदूकों और तोपों की गर्जना से गूंजा मेनार | Patrika News

आधी रात को दहाड़े मेवाड़ी रणबांकुरे, बंदूकों और तोपों की गर्जना से गूंजा मेनार

locationउदयपुरPublished: Mar 09, 2023 04:08:57 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मेनार कस्बे में बुधवार की रात दिवाली से कम रंगत नहीं थी। रोशनी की जगमग और आतिशबाजी तो थी ही जोश और रोमांच के पल भी थे । तलवारे टन टन करती टकरा रही थी और तोप बंदूकें आग उगल रही थी।

holi celebrated in menar udaipur

मेनार. (उदयपुर)। मेनार कस्बे में बुधवार की रात दिवाली से कम रंगत नहीं थी। रोशनी की जगमग और आतिशबाजी तो थी ही जोश और रोमांच के पल भी थे । तलवारे टन टन करती टकरा रही थी और तोप बंदूकें आग उगल रही थी। लाल कसूमल पाग के साथ पारंपरिक मेवाड़ी पोशाक में क्या किशोर और युवा बड़े बुजुर्ग भी गेर रम रहे थे। मौका था मेनार जमरा बीज के पारंपरिक आयोजन का।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.